---- विज्ञापन ----
News24
पटना: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कौन कब कैसे वायरल हो जाए कोई जान सकता। ऐसा ही कुछ बिहार के सोनू के साथ हुआ जो अब इंटरनेट पर व्यूज लूट रहा है। सोनू एक छोटा बच्चा है जिसके दो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ और दूसरा तेजप्रताप के साथ दिखाई दिए हैं। बिहार के नालंदा जिले के नीमा कोल के निवासी सोनू हाल ही में नीतीश कुमार से मिलने के बाद पढ़ाई में मदद करने का आग्रह कर सुर्खियों में छाये थे। जहां एक ओर सोनू की सीएम से मुलाकात वायरल हुई वहीं दूसरी बिहार की शिक्षा और शराबबंदी दोनों की पोल भी खुल गई। वहीं इसके बाद से सोनू भी लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
11 साल का सोनू देता है छात्रों को ट्यूशन
बता दें कि सोनू की उम्र महज 11 साल की है। वह छठी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र है और 30 छात्रों को ट्यूशन देता है। सोनी की ट्यूशन से हर महीने करीब तीन हजार रुपये कमाई होती है। सोनू को पढ़ाई करना इतना अच्छा लगता है कि वह गांव में अपने से छोटे छात्रों से लेकर हमउम्र के छात्रों को बड़े ही शौक से पढ़ा देता है।
सीएम से लगाई मदद की गुहार
सोनू सोशल मीडिया पर उस वक्त चर्चा में आया जब वह मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सामने पढ़ाई की गुहार लगाने जा पहुंचा। सोनू ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से कहा कि सर मुझे पढ़ने के लिए मदद कीजिए, मेरे पिता मुझे नहीं पढ़ाना चाहते।’ इस दौरान उसने पिता के शराब पीने की शिकायत भी की और सरकारी स्कूल में पढ़ाई की बदहाल स्थिति के बारे में रूबरू कराया।
तेज प्रताप को भी दिया करारा जवाब
सोनू ने सीएम नितीश कुमार से मुलाकात के बाद एक बार फिर इंटरनेट पर कब्जा जमाया जब उसने तेज प्रताप यादव को करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी। दरअसल तेज प्रताप यादव ने सोनू को वीडियो कॉल किया था। इस बीच तेज से सोनू पूछता है, 'सर आप हमारे गांव कब आ रहे हैं? इस पर तेज प्रताप कहते हैं, 'जब तुम बुलाओगे तब आ जाऊंगा, तुम बोल्ड लड़के हो। हम तुम्हारे फैन हो गए हैं। तुम मेरे बिहार के स्टार हो। इसके बाद तेज प्रताप सोनू को बोलते हैं जब हम सरकार में आएंगे तो आईएएस बनना और मेरे अंडर में काम करना, ठीक है। इस पर सोनू ने झट से जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी के अंडर में नहीं करूंगा। वहीं सोनू के इस जवाब को सुनकर तेज प्रताप म्यूट मोड में चले जाते हैं और फोन कट कर देते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.