नई दिल्ली ( 8 मार्च ): बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर। बारातियों से भरी कार एक टैंकर से टकरा गई जिससे 7 की मौत हो गई है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर में बारातियों से भरी एक कार जैसे ही सकरा के केशोपुर पहुंची उसकी टक्कर सामने से आ रही टैंकर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे काफी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत निकट के एसकेएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।