---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: कभी ना कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा जब आप फिजूल में अपने वाहनों को इधर से उधर दौड़ा रहे होंगे और घर में किसी ने टोक दिया होगा कि गाड़ी पानी से नहीं चलती। लेकिन अब ये बात सच होने जा रही है। ख़बरों की मानें तो वैज्ञानिकों ने ऐसी कार तैयार कर दी है जो पानी से चला करेगी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की पुष्टि की है।
पिछले कई सालों से चल रहा था काम
भारत सरकार लंबे समय से ऐसे किसी ईंधन की तलाश में है जो पेट्रोल-डीज़ल का विकल्प बन सके। बायोएथेनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी ऐसे ही ईंधन हैं। इस क्रम में सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली एक कार भारत मंगवाई है। मीडिया से हुई बातचीत में नितिन गडकरी ने इस बात पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा कि लोग मेरी बात पर यकीन नहीं कर रहे हैं,लेकिन मैं खुद उस कार की सवारी करुंगा।
इस कार की खास बात ये है कि ये पानी से चलेगी। दरअसल गडकरी ने इस कार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाएगा। चूंकि पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से मिलकर बनता है, ऐसे में ये कार को पानी से हाइड्रोजन को अलग कर ग्रीन हाइड्रोजन से चलाया जाएगा।
बता दें कि ग्रीन हाइड्रोजन के इस्तेमाल में कार्बन फुटप्रिंट कम होता है। ब्राउन हाइड्रोजन का उत्पादन कोयले का उपयोग करके किया जाता है जहां उत्सर्जन को वायुमंडल में निष्कासित किया जाता है। आपको बता दें कि भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, ONGC और NTPC जैसी भारत की बड़ी कंपनियों ने इस दिशा में काम करना शुरू दिया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.