नई दिल्ली: कोरोनाकाल ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की कमर तोड़ दी है। पिछले छह महीने से हर तरह की गाड़ियों की बिक्री पर मानो ब्रेक लग गया है। हालांकि, कोरोनावायरस का असर कम भले ही नहीं हो रहा है, लेकिन धीरे धीरे हर सेक्टर खोला जा रहा है। चूंकि, आर्थिक स्थिति हर की बहुत ख़राब है। नौकरी पेशा वालों की समय पर वेतन नहीं मिल रहा। महंगाई आसमान छू रही है। ऐसे में बचत के बारे में सोचना और कार आदि खरीदना मुश्किल होता जा रहा है। फिर भी ऑटोमोबाइल जगत को अपने वाहनों को बेचना है। यही वजह है कि तमाम कार कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं।
इस कड़ी में अब फोक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) का नाम भी जुड़ गया है। फोक्सवैगन इंडिया ने सितंबर माह के लिए कारों पर डिस्काउंट घोषित कर दिए हैं। कंपनी की पोलो और वेंटो कार पर इस माह 1.6 लाख रुपए तक की छूट हासिल की जा सकती है। ये छूट डीलरशिप्स की ओर से ऑफर की जा रही है। फोक्सवैगन की कारों पर की जा रही पेशकश का फायदा सितंबर माह के अंदर बुकिंग किए जाने पर ही मिलेगा।
Vento पर मौजूद छूट की बात करें, तो चुनिंदा डीलरशिप्स पर Volkswagen Vento के मिड स्पेक Comfortline वेरिएंट पर 1.6 लाख रुपये की नकद छूट है। गाड़ी के Highline Plus वेरिएंट पर 1.10 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं अगर Volkswagen Polo की बात करें, तो इस कार के टॉप स्पेक Highline Plus वेरिएंट पर सितंबर में 20000 रुपये की छूट है। वहीं Comfortline वेरिएंट पर लगभग 25000 रुपये की छूट का फायदा लिया जा सकता है। गाड़ी के एंट्री लेवल Trendline वेरिएंट पर 30000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
केवल मैनुअल वेरिएंट तक सीमित
यह डिस्काउंट फोक्सवैगन कारों के केवल मैनुअल वेरिएंट पर ही उपलब्ध है। ऑटोमेटिक वर्जन पर डिस्काउंट नहीं है, क्योंकि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही पोलो और वेंटो के ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च किए हैं। Volkswagen के भारत में लाइन अप की बात करें, तो कंपनी भारतीय बाजार में Tiguan Allspace, T-Roc, Polo, Polo GT और Vento मॉडल की बिक्री करती है। Volkswagen की आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी Taigun है। इस कार के कॉन्सेप्ट का फरवरी में हुए Auto Expo 2020 में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। Tiguan Allspace और T-Roc को Auto Expo के बाद इसी साल पेश किया गया है। फोक्सवैगन की कारों की भारत में कीमत 5,87,500 रुपये से शुरू है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.