नई दिल्ली: देश की प्रमुख दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक अपाचे (Apache) का बिल्कुल नया वेरिएंट RTR 4V लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को खासतौर पर अपने युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। बाजार में इस बाइक का बीते कुछ समय से इंतजार किया जा रहा था।
बीते कुछ समय में टीवीएस की भारतीय बाजार में ये लगातार दूसरी पेशकश है। इससे पहले कंपनी ने बीते सप्ताह Apache RTR 200 4V को भी लॉन्च किया था
खूबियां
नई Apache RTR 4V अब एक नई डुअल-टोन सीट के साथ कार्बन फाइबर पैटर्न से लैस है। साथ ही इस बाइक में नई स्टाइल का एलईडी हेडलैम्प भी दिया गया है। नई Apache RTR 160 4V तीन कलर ऑप्शन्स- रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक और मेटालिक ब्लू में पेश की गई है। हालांकि टीवीएस के भारतीय प्रशंसको को इस बात से निराशा हो सकती है कि TVS ने पिछले साल बांग्लादेश में Apache RTR 160 4V के जिस मॉडल को लॉन्च किया था उसमें SmartXonnect तकनीक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई थी। लेकिन इस बाइक के भारतीय वर्जन से ये खूबी नदारद है।
परफॉर्मेंस
Apache RTR 4V में कंपनी ने इस बाइक के पुराने मॉडल वाला ही सिंगल-सिलेंडर, 4- वाल्व, 159.7 cc, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। लेकिन इस इंजन की ट्युनिंग कुछ इस तरह की गई है कि ये पहले से 1.5 बीएचपी पॉवर और 0.6 एनएम टॉर्क ज्यादा पैदा करता है। इस तरह ये इंजन अब 9,250 आरपीएम पर 17.4 बीएचपी और 7,250 आरपीएम पर अधिकतम 14.73 एनएम टार्क पैदा कर सकता है।
कंपनी का दावा है कि Apache RTR 4V अपने सेगमेंट की सबसे ताकतवर मोटरसाइकिल है। बाइक में पहले की ही तरह 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
कीमत
कंपनी ने नई Apache RTR 4V को ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें से ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत रु 1,07,270 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत रु 1,10,320 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)। इस तरह ये बाइक अपने 2020 मॉडल के मुकाबले 3,000 रुपए महंगी हो गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.