नई दिल्ली: कोरोना काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने के लए कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ाने में लगी हैं। अब TVS ने अपने एक स्कूटर के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। यह स्कूटर TVS Ntorq 125 है। मार्च 2020 में BS6 मॉडल के लॉन्च के बाद से इस स्कूटर के दाम तीसरी बार बढ़े हैं। इससे पहले, अगस्त के पहले हफ्ते में TVS Ntorq 125 स्कूटर के दाम 1,000 रुपये बढ़े थे। अब Ntorq 125 स्कूटर 500 रुपये और महंगा हो गया है।
- स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक
शानदार कलर्स और ग्राफिक्स के अलावा, स्कूटर के इस वेरियंट को फुल LED हेडलैंप और हेजर्ड लैंप समेत कई एडिशनल फीचर्स मिले हैं। वहीं, इसके दूसरे फीचर्स स्टैंडर्ड ट्रिम जैसे ही हैं। BS6 TVS Ntorq 125 स्कूटर 124.8cc, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 7,000rpm पर 9.1bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में 12 इंच एलॉय वील्स दिए गए हैं। स्कूटर में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक दिए गए हैं। स्कूटर के दोनों इंड्स पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। फ्रंट डिस्क, ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है। स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
- स्कूटर की शुरुआती कीमत
लेटेस्ट प्राइस रिवीजन के बाद TVS Ntorq 125 की शुरुआती कीमत 68,385 रुपये हो गई है। यह कीमत ड्रम ब्रेक वेरियंट की है। वहीं, डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 72,385 रुपये है। टीवीएस के इस स्कूटर के रेस एडिशन की कीमत 74,865 रुपये है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। TVS ने हाल में Ntorq 125 रेस एडिशन को नए ब्लैक और येलो पेंट स्कीम में लॉन्च किया है। पहले, यह केवल रेड एंड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.