नई दिल्ली: ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles ने मंगलवार को अपनी नई बाइक Trident 660 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को सबसे पहले अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था। यह कंपनी की सबसे अफोर्डेबल बाइक है।
Triumph ने अपडेटेड Trident 660 को इसके पुराने मॉडल से पूरी तरह बदल दिया है। इस बाइक में बिल्कुल नया चेचिस मिलता है, जिसकी मदद से दावा किया जा रहा है कि इस बाइक की राइड बहुत कंफर्टेबल और स्पोर्टी हो गई है।
दिया है नया इंजन
Triumph ने अपडेटेड Trident 660 में बिल्कुल नया 660 सीसी का इन-लाइन ट्रिपल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन इंजन दिया है। ये इंजन 10,250 rpm पर 81 PS की मैक्सिमम पॉवर के साथ 6,250 rpm पर 64 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसके अलवा इस बाइक में स्लिप एंड असिस्ट क्लच और 6-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट दिया गया है।
फीचर्स
इस बाइक में आपको पूरी तरह से नया मल्टी-फंक्शनल कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें “My Triumph” कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है, जिसे एक एक्सेसरी फिट के तौर पर ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा इसमें रोड एंड रेन राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल मोड के साथ एबीएस भी मिलता है।
कीमत
कंपनी के अनुसार इसके पोर्टफोलियो में यह सबसे अफोर्डेबल बाइक है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.95 लाख रुपए तय की गई है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर Kawasaki Z650, Suzuki GSX-S750 और हाल ही में लॉन्च हुई Honda CB650R से होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.