नई दिल्लीः बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शुमार टोयोटा आए दिन गाड़ियों की लॉन्चिंग करती रहती है, जिन्हें ग्राहकों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। अब फिर टोयोटा ने नई फॉर्च्युनर की लॉन्चिंग डेट साफ कर दी है। कंपनी 6 जनवरी 2021 को नई टोयोया फॉर्च्युनर लॉन्च करेगी। कार के अपडेटेड मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर हाल ही में किया गया था। इस कार में कंपनी कई बदलाव करने वाली है।
- इस पॉपुलर एसयूवी में कई नए कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलन वाले हैं। कार ने पहले से लार्ज मेश पैटर्न ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा कार में नए LED हेडलैम्प्स और रिवाइज्ड बंपर का इस्तेमाल किया जाएगा।
- कार के इंटीरियर लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि अब नई फॉर्च्युनर में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले मिलेगा।
- कार में नए 18 इंच अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया जाएगा। एसयूवी में पहले से ज्यादा स्लिम LED टेल लैम्प्स का इस्तेमाल किया जाएगा। कार के रियर प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
- यह कार 2.8 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आएगी जो 204bhp पावर और 500Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार का मौजूदा इंजन 177bhp पावर और 450Nm टॉर्क जनरेट करता है।
- कार में रिवाइज्ड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर कै इस्तेमाल किया जाएगा। कार में 360 डिग्री कैमरा, 9 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 8 वे पावर अजस्टेबल ड्राइवर और एंबिएंट लाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.