नई दिल्लीः टाटा नेक्सन EV को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है कि कंपनी ने लॉन्च के 10 महीने के अंदर ही इसके 2 हजार यूनिट्स की बिक्री कर ली। इसके साथ ही नवंबर 2020 में इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV की कुल सेल 2200 यूनिट हो गई।
- इन मॉडलों की सेल में बढ़ोतरी
कंपनी ने टाटा नेक्सन ईवी को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। यह कार तीन वर्जन- XM, XZ+ और XZ+ Lux में पेश की गई थी। XM की कीमत अभी भी 13.99 रुपये है। वहीं, XZ+ और XZ+ Lux की कीमत अब पहले से थोड़ी महंगी हो गई है। इस वक्त XZ+ की एक्स-शोरूम प्राइस 15.25 लाख और XZ+ Lux की कीमत 16.25 लाख रुपये है।
- जानिए कैसे फीचर्स से लैस
टाटा नेक्सॉन ईवी में मिलने वाले कुछ खास फीचर की बात करें तो इसमें 16 इंच डायमंड कट एलॉय वील्ज, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल पॉड हेडलैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं।
- 10 सेकेंड में पकड़ती है इतनी रफ्तार
टाटा नेक्सॉन ईवी में 30.2kWh की बैटरी लगी है। यह कार को 127PS की मैक्सिमम पावर और 245Nm का टॉर्क देता है। नेक्सॉन में लगा मोटर काफी पावरफुल है और यह कार को केवल 9.9 सेकंड्स में 0 से 100 kmph की रफ्तार दे देता है। टेस्ट कंडिशन में यह कार एक बार चार्ज होने पर 312 किलोमीटर की रेंज को कवर कर लेती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.