नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण से लॉकडाउन के चलते टेक कंपनियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है, जिसे पूरा करने के लिए कंपनियां अब प्रयास कर रही हैं। कंपनियां आय दिन नए-नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग करने में लगी है, मकसद सिर्फ यही है कि किसी तरह आर्थिक पहिये को पटरी पर लाया जा सके। अब साउथ कोरिया की बड़ी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 भारत में लाने जा रही है। इस बात का खुलासा अमेजन इंडिया का प्रमोशनल पेज से हुआ है।
यह टैब 5 अगस्त को हुए गैलेक्सी अपनपैक्ड इवेंट में कंपनी के गैलेक्सी टैब S7+ के साथ लॉन्च किया गया था, हालांकि इसका भारत आना बाकी था। अमेजन पेज पर इसकी भारत में रिलीज डेट के बारे में तो नहीं बताया गया, हालांकि इसमें Notify Me का ऑप्शन जरूर दिया गया है। यहां इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताया गया है।
- गैलेक्सी टैब S7 के स्पेसिफिकेशंस
ऐंड्रॉयड 10 पर काम करने वाले गैलेक्सी टैब S7 में 11-इंच का WQXGA LTPS टीएफटी डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2560x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर, 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर हैं।
सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 8000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G (ऑप्शनल), वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/A-जीपीएस, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह वायरलेस DeX सपॉर्ट के साथ आता है, जो इस टैब को मिनी-डेस्कटॉप में बदल देता है। यह एयर जेस्चर सपॉर्ट और S Pen भी मिलता है।
- सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 की कीमत
बता दें कि लॉन्चिंग के समय इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 699 यूरो (करीब 62,200 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 779 यूरो (करीब 69,300 रुपये) रखी गई थी। वहीं, इसके 4जी वेरियंट की कीमत क्रमश: 799 यूरो (करीब 71,000 रुपये) और 879 यूरो (करीब 78,200 रुपये) रखी गई थी। यह तीन कलर ऑप्शन- मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिग ब्रॉन्ज और मिस्टिक सिल्वर में आता है।
- सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 Plus स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा 16 MP + 5 MP
परफॉर्मेंस Snapdragon 865
डिस्प्ले 12.4" (31.5 cm)
बैटरी 9800 mAh
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.