नई दिल्लीः कोरोना काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसकी वजह है कि गाड़ियों की बिक्री कम हुई है। इस बीच कुछ ऐसी ऑटो कंपनियां भी हैं, जिनकी बिक्री ज्यादा तो नहीं फिर भी बेहतर रही है। भारत की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में गिने जाने वाली मारुति सुजुकी ने सोमवार को दावा किया कि
उसकी XL6 MPV की एक साल में 25,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं। इसके अलावा, मारुति सुजुकी का यह भी कहना है कि XL6 ने कंपनी को MPV मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद की है। कंपनी के मुताबिक, XL6 और अर्टिगा के साथ मल्टी पर्पज व्हीकल सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 51 फीसदी पहुंच गया है।
- जानिए कितनी मारुति की कीमत
मारुति Zeta और Alpha ऑटोमैटिक वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 10.94 लाख रुपये और 11.51 लाख रुपये है। जबकि Zeta मैन्युअल की कीमत 9.84 लाख रुपये है। वहीं, Alpha मैन्युअल की कीमत 11.51 लाख रुपये है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। इस 6 सीटर मल्टी पर्पज व्हीकल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह मोटर BS6 एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करता है और 105bhp का पावर, 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। MPV मॉडल लाइन-अप 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
- प्रीमियम MPV सेगमेंट में XL6 की 14% हिस्सेदारी
मारुति सुजुकी XL6 को नेक्सा रिटेल आउटलेट नेटवर्क के जरिए बेचती है। XL6, मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV है, जो कि अर्टिगा पर बेस्ड है और यह 6 सीटर मॉडल के रूप में आती है। कंपनी का कहना है कि XL6 ने अपने लॉन्च के बाद से इंडियन प्रीमियम MPV सेगमेंट में करीब 14 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। मौजूदा समय में मारुति XL6 एमपीवी Zeta और Alpha इन दो ट्रिम्स में आती है और इसके 4 वेरियंट्स हैं।
- कई धांसू फीचर्स के साथ आती है XL6
अगर फीचर्स की बात करें तो मारुति XL6 के जेटा और अल्फा ट्रिम्स में 7.0 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है। कार में रियर-एयर कंडीशनर वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टबल ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और रियर पार्किंग कैमरे जैसे फीचर्स टॉप-इंड ट्रिम्स में दिए गए हैं।
अगर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है। मारुति की यह मल्टी पर्पज व्हीकल 6 कलर स्कीम्स में आ रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.