नई दिल्ली: भारत के बाजार में एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी पहचान बना ली है। अब यह कंपनी जल्द ही अपनी नई कार लॉन्च करने जा रही है। एमजी मोटर्स इंडिया की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। इस कार का नाम एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) होगा। प्रीमियम एसयूवी सेक्टर की इस कार की टक्कर इंडियन मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टरस जी 4 जैसी एसयूवी (SUV) से होगी। एमजी मोटर्स की इंडिया में यह चौथी कार है।
इस कार का लुक काफी बोल्ड है। इसमें बड़ी क्रोम-फिनिश ग्रिल, एलईडी हैडलाइट्स, फॉग लैम्प्स, सिल्वर फ्रंट स्किड प्लेट्स, 6-स्पोक अलॉय वील्ज, विंडो लाइन पर क्रोम स्ट्रिप, रूफ स्पॉइलर, ग्लॉसी ब्लैक रियर डिफ्यूजर और क्वॉड एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
साइज में ग्लॉस्टर की लंबाई 5005 एमएम, चौड़ाई 1932 एमएम और ऊंचाई 1875 एमएम है। इसके साथ ही इसके इंटीरियर को भी काफी अलग तरह से डिजाइन किया गया हैं। इस प्रीमियम एसयूवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8-इंच MID (मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले) जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। इसकी फ्रंट सीट्स पर वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन जैसी खूबियां होंगी।
कंपनी ने अभी तक इस कार की मेकैनिकल डीटेलस शेयर नहीं की है। लेकिन खबरों के मुताबिक इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। इंटरनेशनल मार्केट में यह एसयूवी 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जिसके साथ 6-स्पीड मैन्यूअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।
कंपनी ने अपनी इस एसयूवी का एक पहला ऑफिशयल टीजर वीडियो रिलीज भी किया है। जिसे देखकर आप इसके फीचर्स का पता लगा सकते है। वीडियो से खुलासा हुआ है कि एमजी मोटर की इस एसयूवी में फ्रंट कलिशन वॉर्निंग और ऑटोमैटिक इमरर्जेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर होंगे। इस फीचर की मदद से ड्राइवर आगे कि सड़क को स्कैन कर सकेगा और अगर यह पता चलता है कि ड्राइवर तेजी से ब्रेक्स लगाने में सक्षम नहीं है तो पहले यह फीचर ड्राइवर को वॉर्निंग देता है और ऑटोमैटिक तरीके से ब्रेक लगा देता है।
सेफ्टी प्वॉइंट से देखे तो एमजी मोटर की इस नई एसयूवी में ईबीडी के साथ एबीएस, एयरबैग्स, ओवर-स्पीड वॉर्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स और पेडेस्ट्रियन क्रैश सेफ्टी जैसे फीचर मिलेंगे। खबरों के अनुसार इस कार की कीमत 40 लाख रुपये के करीब हो सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.