नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों के वाहनों की बिक्री कम देखने को मिली है, जिससे कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भी भुगतना पड़ा है। कोरोना की कम रफ्तार होने के साथ-साथ जैसे ही अनलॉक डाउन की प्रक्रिया शुरू हुई ठीक वैसे ही कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों को लॉन्च करना शुरू कर दिया। अब अमेरिका की बड़ी ऑटो कंपनी टेस्ला भारत में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है और केंद्रीय सड़क, परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस खबर पर मुहर भी लगा दी है।
ऐसे में टेस्ला ने इंडियन कार मार्केट में एंट्री करने के साथ ही छाने की भी पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही भारत में टेस्ला की धांसू इलेक्ट्रिक कार टेस्ला Model 3 की बुकिंग शुरू होने वाली है। आने वाले कुछ महीनों में टेस्ला की पहली कार भारत में लॉन्च हो जाएगी। ऐसे में जहां एक तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, वहीं लोगों के पास बेहतर इलेक्ट्रिक कार के ऑप्शन भी होंगे।
इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टेस्ला दुनिया की कुछ बेहद पॉपुलर कार कंपनी में से है, जो कि अपने शानदार डिजाइन और बेहतरीन अडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है।
वहीं, माना जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला भारत में खुद अपनी डिलरशिप शुरू करेगी और साथ ही टेस्ला के सेल्स नेटवर्क भी शुरू किए जाएंगे।
ग्राहकों की सुविधा के लिए टेस्ला के सर्विस सेंटर भी खुलेंगे। ये खबर भी चल रही है कि भारत में टेस्ला के असेंबलिंग और मैन्यूफैक्चिंग प्लांट भी खुल सकते हैं, जहां टेस्ला की कारें असेंबल होने के साथ ही बनेंगी भी। आने वाले समय में इसके बारे में डीटेल जानकारी आएगी, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो जहां भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे, वहीं कार की कीमतें भी कम हो सकती हैं। हालांकि, ये सब आने वाले समय की बात है, जब टेस्ला को इंडिया में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
साल 2021 की शुरुआत से टेस्ला भारतीय ग्राहकों के लिए टेस्ला Model 3 की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर सकती है। ग्राहकों को टेस्ला कार डिजाइन और कस्टमाइज करने का भी विकल्प मिलेगा, जो कि भारतीय कार ग्राहकों के लिए नई बात होगी।
फिलहाल टेस्ला की कारें चीन के शंघाई स्थित गीगाफैक्टरी से ही पूरी तरह बनकर आएंगी, लेकिन आने वाले समय में भारत भी इलेक्ट्रिक कार का बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग हब बन सकता है और केंद्र सरकार इस दिशा में काफी प्रयासरत है। खबर आ रही है कि टेस्ला बेंगलुरु में अपना रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार से बातचीत कर रही है।
- जानिए गाडी की खासियत
टेस्ला की धांसू इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल 3 भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है, जो कि सिंगल और डुअल मोटर ऑप्शन के साथ आएगी। एंट्री लेवल स्टैंडर्ड और स्टैंडर्ड रेंज प्लस वेरियंट में यह कार सिंगल चार्ज में 423 से 568 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में इसे महज 6 सेकंड लगता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.