नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां नए-नए ऑफर्स के साथ गाड़ियों की लॉन्चिंग करने में लगी हैं। कंपनियों का मकसद है किसी तरह से ग्राहकों को छूट देकर बिक्री की रफ्तार को बढ़ाया जाए, जिससे आर्कि पहिया पटरी पर आ सके। अब टाटा की माइक्रो एसयूवी Tata HBX एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है।
हालांकि यह कार कैमोफ्लॉज फॉर्म में थी पर काफी हद तक प्रॉडक्शन रेडी नजर आ रही थी। इस कार का कॉन्सेप्ट वर्जन कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पेश किया था। यह कार कंपनी के ALPA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कार की लीक इमेज से पता चलता है कि कार के फ्रंट में ट्राई एरो स्टाइलिंग का इस्तेमाल किया गया है।
- मिनी एसयूवी होगी टाटा एचबीएक्स
टाटा एचबीएक्स मिनी एसयूवी है। यह कंपनी की लाइनअप में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन से नीचे रहेगी। इसका फाइनल मॉडल काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट की तरह ही दिखेगा। एसयूवी के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प, फ्लैट बोनट और दरवाजों पर प्लास्टिक क्लैडिंग मिलेगी। पीछे की तरफ छोटा रूफ माउंटेड स्पॉइलर, कॉन्सेप्ट कार जैसा टेलगेट और कॉम्पैक्ट टेललाइट होंगी। साइड में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ कन्वेंशनल आउट साइड रियर व्यू मिरर मिलेंगे।
- इंजन और पावर
टाटा की छोटी एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो टियागो और अल्ट्रॉज में दिया गया है। यह इंजन 85bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। आपक बता दें Tata Motors के लिए सितंबर का महीना सेल के मामले में शानदार रहा। कंपनी ने सितंबर 2020 में 21,200 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की, वहीं पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर 2019 में कंपनी ने सिर्फ 8,097 यूनिट सेल की थीं। इस तरह कंपनी ने 162 फीसदी की जबर्दस्त ग्रोथ दर्ज की।
- शानदार कैबिन
ऑटो एक्सपो के दौरान कार के इंटीरियर की भी झलक मिली। कैबिन की बात करें, तो टाटा की इस छोटी एसयूवी के अंदर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, पार्ट-डिजिटल 7-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटनेमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.