नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया था, जिसके बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री नहीं होने से काफी नुकसान भुगतना पड़ा था। ऑटोमोबाइल कंपनियां इतने नुकसान में चली गई की भरपाई करने के लिए कर्मचारियों की छटनी और सैलरी कटौती भी करनी पड़ी। अब ऑटो कंपनियां आर्थिक पहिये को रफ्तार देने के लिए नई-नई गाड़ियों की लॉन्च कर ग्राहकों को बंपर छूट दे रही हैं। टाटा मोटर्स मौजूदा समय में लगभग अपने सभी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। कंपनी की पॉप्युलर SUV कार टाटा हैरियर पर भी डिस्काउंट मिलेगा। टाटा हैरियर कंपनी की सबसे चर्चित कारों में से एक है। अगर आप टाटा की इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।
मिल रही 80 हजार रुपये तक की छूट
टाटा हैरियर पर सितंबर महीने में 80 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 40,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलता है। इसके अलावा 15,000 रुपये का बोनस भी मिलता है। इस तरह कुल 80,000 रुपये का डिस्काउंट आप इस कार पर सितंबर महीने में पा सकते हैं। टाटा ने यह कार जनवरी में भारत में लॉन्च की थी। टाटा हैरियर नए OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसे टाटा मोटर्स और जैगवार लैंड रोवर ने मिलकर डिवेलप किया है।
टाटा मोटर्स ने नई एसयूवी को चार वेरियंट्स में आएगी, जिनमें XE, XM, XT और XZ शामिल हैं। टाटा हैरियर की लंबाई 4598 mm, चौड़ाई 1894 mm और ऊंचाई 1706 mm है। हैरियर का वीलबेस 2741 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 205 mm है। इस धांसू कार में आपको 50-लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दी गई हैं।
हैरियर में 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3750 rpm पर 140 PS का पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह चार-सिलिंडर मोटर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टाटा हैरियर शानदार फीचर्स से लैस एसयूवी है। इसमें फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैम्प, एलईडी टेललाइट्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर हैं। कैबिन फॉक्स वुड इंसर्ट्स के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर थीम में दिया गया है। इसमें प्रीमियर फैब्रिक और लेदर अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन भी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.