नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण से ऑटो जगत को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां आए दिन गाड़ियों की लॉन्चिंग करती रहती हैं। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड अपनी दो पॉपुलर कारों की भारत में बिक्री बंद करने वाली है। इन दोनों कारों में से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की Honda CR-V और सिडैन सेगमेंट की Honda Civic हैं।
आने वाले समय में इसे भारत में डिसकंटिन्यू कर दिया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि होंडा ने नोयडा स्थित अपना कार मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बंद दिया है और उसे लगता है कि राजस्थान के टापूकारा स्थित होंडा कार प्लांट में इन दोनों कारों की CKD assembly लगाने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि होंडा सीआरवी और सिविक की बिक्री भारत में काफी कम हो गई है। ऐसी स्थिति में होंडा ने फैसला किया है कि वह जल्द ही प्रीमियम सिडैन सिविक और धांसू एसयूवी सीआरवी की बिक्री भारत में बंद कर देगी।
वहीं, होंडा CR-V की भारत में लंबे समय से बिक्री हो रही है, लेकिन बीते 2 साल के दरमियां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इतनी कारें लॉन्च हो गई हैं, वो भी 10 लाख से भी कम की, जिससे होंडा सीआरवी की बिक्री काफी घट गई है। बीते अक्टूबर में सीआरवी की महज 31 यूनिट बिकी, वहीं नवंबर में सिर्फ 27 यूनिट की बिक्री हुई।
इस साल जून से लेकर नवंबर के दौरान महज 103 होंडा सीआरवी बिकीं। इसी तरह होंडा की पॉप्युलर सिडैन कार होंडा सिविक की भी इस साल बिक्री काफी घट गई है। बीते अक्टूबर में सिविक की 230 यूनिट बिकी। वहीं नवंबर में महज 142 यूनिट बिकी। हालांकि जून से नवंबर के दौरान यानी 6 महीने में होंडा सिविक की 849 यूनिट बिकी हैं।
होंडा कार इंडिया ने कोरोना संकट काल में ही यानी सितंबर से ही Tapukara plant में अपनी कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस बीच नोयडा प्लांट को बंद कर दिया गया है।
हालांकि, नोयडा प्लांट में कंपनी का हेडक्वॉर्टर, रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर और स्पेयर पार्ट्स ऑपरेशन जारी रहेगा। होंडा ने अगले साल के लिए काफी योजना बनाई है और आने वाले समय में होंडा की कार इंडिया में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने भरोसा जताया है कि वह साल 2021 में अपनी ग्रोथ को ट्रैक पर वापस ले आएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.