Tata Motors ने अपनी बहुप्रतिक्षित SUV सफारी (Safari-2021) को सोमवार को लॉन्च कर दिया है। टाटा सफारी 2021 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.69 लाख रुपए तय की गई है जो कार के टॉप मॉडल के लिए रु 21.45 लाख तक जाती है, टाटा ने सफारी (Safari) को एच7एक्स कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है जिसके पहले प्रोटोटाइप को बजार्ड नाम से 2019 जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था। इसके बाद इस एसयूवी को 2020 ऑटो एक्सपो में ग्राविटास (Gravitas) नाम से पेश किया गया। ओमेगा प्लैटफॉर्म पर आधारित नई सफारी के अधिकतर पार्ट्स कंपनी की ही एसयूवी हैरियर (Harrier) से ही लिए गए हैं। लेकिन डायमेंशन के मुकाबले में नई सफारी हैरियर से 70 मिमी लंबी है, वहीं इसका व्हीलबेस और ट्रैक हैरियर जितना ही रखा गया है।
बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला, Mahindra and Mahindra की लोकप्रिय SUV स्कॉर्पियो (Scorpio) से होना है। आइए इस एक लिस्ट से जानते हैं इन दोनों कारों में से कौनसी है आपके लिए बेहतर-
वायरल हो रही है ये खबर: हुंडई की गाड़ियों पर बंपर छूट, जानिए कब तक वैलिड है ऑफर
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य रोचक और विस्तृत खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.