नई दिल्लीः रॉयल एनफील्ड बड़ी ऑटो कंपनियों में गिनी जाती है, जिसकी बाइक बाजार में खूब पसंद की जाती हैं। रॉयल एऩफील्ड भी ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए डिजाइन में बाइक्स की लॉन्चिंग करती रहती है। रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक्स नए अवतार में नजर आएगी। कंपनी इन दोनों बाइक्स को अलॉय वील्ज के साथ लाने जा रही है। अलॉय वील्ज कंपनी एक्सेसरी के तौर पर लाएगी। मौजूदा समय में ये बाइक स्पोक वील्ज के साथ आती हैं जो बाइक्स को रेट्रो लुक देते हैं।
वहीं, एक लीक डॉक्यूमेंट के मुताबिक कंपनी इन दोनों बाइक्स के लिए नए अलॉय वील्ज की टेस्टिंग कर रही है। इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 दोनों बाइक में इन अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने इन्हें फरवरी 2021 तक लॉन्च कर सकती है।
रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में BS6-कम्प्लायंट 648cc, पैरलल-ट्विन, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7150rpm पर 46.8bhp का पावर और 5250rpm पर 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन में दिए गए हैं। फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक हैं। दोनों बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस हैं। भारत में इन दोनों बाइक्स को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। हालांकि भारत में RE 350 बाइक्स 650cc की तुलना में ज्यादा पॉपुलर हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.