नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 क्रूजर मोटरसाइकिल का इंतजार शुक्रवार खत्म हो गया। इस मोटरसाइकिल को आज लॉन्च कर दिया गया। बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू होगी। कहा जा रहा है कि Meteor 350 को Jawa Forty Two, Bajaj Dominar 250 और नई लॉन्च Honda H’ness CB350 को टक्कर देने के लिए किया गया है।
Meteor 350 रॉयल एनफील्ड के जे प्लेटफॉर्म आधारित है। यह प्लेटफॉर्म रॉयल एनफील्ड की आने वाली कई बाइक्स में इस्तेमाल होगा। Royal Enfield Meteor 350, थंडरबर्ड 350X को रिप्लेस करेगी। Royal Enfield Meteor 350 तीन वेरिएंट फायरबॉल, सुपरनोवा और स्टैलर में आएगी। बाइक की बुकिंग और डिलीवरी शुक्रवार से शुरू हो गई। बाइक के साथ 3 साल की वॉरंटी दी जाएगी। फ्यूल टैंक 15 रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड में Meteor 350 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न बाई टर्न नेविगेशन असिस्ट मिल सकता है. इस बाइक में कई पसर्नलाइजेशन विकल्प मिलेंगे। बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेट दिया जा सकता है। इसमें ड्युअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर रहेगा Royal Enfield Meteor 350 में नया J सीरीज 349cc फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। जो 20 hp पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, Meteor 350 में गियरबॉक्स 5-speed होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.