नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण काल में ऑटो जगत को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां एड़ी से चोटी तक जोर लगा रही हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह बिक्री बढ़ाकर आर्थिक पहिये को मजबूत करना है। पावरफुल और धांसू बाइक बनाने वाली देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड भी भारतीय बाजार में जल्द एक दमदार बाइक क्लासिक 350 लॉन्च करने जा रही है, जो कि काफी अडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतर लुक में आएगी।
2021 क्लासिक 350 की खास बात ये होगी कि रॉयल एनफील्ड इस बाइक में अपनी हालिया लॉन्च बाइक Meteor 350 के कई फीचर्स जोड़ने वाली है, जिससे यब बाइक भले ही नाम से क्लासिक लगे, लेकिन फीचर्स के मामले में नेक्स्ट जेनरेशन की होने वाली है।
- रॉयल एऩफील्ड की बेहत पॉपुलर बाइक
चेन्नई बेस्ड बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को वर्षों पहले लॉन्च किया था और तब से यह बाइक खासकर भारत में बाइक लवर्स के बीच पॉपुलर है। अब कंपनी इसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव करने इसे नए अवतार में पेश करने वाली है। बीते दिनों कई बार यह बाइक सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई, जिसमें नए फीचर्स की झलक दिखी। माना जा रहा है कि नई क्लासिक 350 को मीटियर 350 की तरह ही J प्लेटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसमें डबल क्रैडल चेचिस देखने को मिलेगा।
न्यू जनरेशन क्लासिक 350 में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई क्लासिक 350 में राइडिंग के वक्त ज्यादा वाइब्रेशन देखने को नहीं मिलेगा और उससे लोगों को यह बाइक चलाने में काफी मजा आएगा।
- स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ
नई क्लासिक 350 की सबसे खास बात ये होने वाली है कि इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई Tripper Navigation system का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में रॉयल एनफील्ड App डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के जरिये हालिया लॉन्च Honda H’Ness CB350 समेत इस रेंज की अन्य बाइक्स को टक्कर देने की कोशिश करेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.