नई दिल्लीः टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इन दिनों ग्राहकों की चहेती बनी हुई है, जिसके बाइक्स लॉन्च होते ही धमाल मचा देती हैं। रॉयल एनफील्ड ने धमाल मचा रखा है, कंपनी ने 250 CC से लेकर 500 CC तक के क्रूजर और एडवेंचर बाइक सेगमेंट में मार्केट पर कब्जा कर रखा है।
आलम है कि 250 सीसी से लेकर 500 सीसी बाइक सेगमेंट मार्केट पर 95 फीसदी कब्जा सिर्फ रॉयल एनफील्ड का है। यानी डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की सबसे ज्यादा बाइक्स रॉयल एनफील्ड की बिकती हैं और इनमें सबसे ज्यादा बिक्री रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की होती है। बीते दिनों रॉयल एनफील्ड की धांसू क्रूजर बाइक Meteor 350 लॉन्च हुई है इसके सभी वेरियंट की बंपर बिक्री हो रही है।
- जानिए 8 महीने में बेची कितनी बाइक
रॉयल एनफील्ड ने इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक 251cc से 500cc बाइक सेगमेंट की 3,11,388 यूनिट बेचीं, जो कि इस सेगमेंट के बाइक का करीब 95 फीसदी मार्केट शेयर है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रॉयल एनफील्ड पूरी तरह मार्केट के साथ ही लोगों के दिनों पर भी छाई हुई है। बजाज केटीएम, होंडा, बीएमडब्ल्यू टीवीएस, कावासाकी महिंद्रा और यामाहा जैसी कंपनियां तो रॉयल एनफील्ड के आगे टिकती भी नहीं हैं।
- जानिए इन कंपनियों का हाल
बीते अप्रैल से लेकर नवंबर तक 251 सीसी से लेकर 500 सीसी तक के बाइक सेगमेंट में बजाज केटीएम ने 9,870 यूनिट बेची, जो कि मार्केट शेयर का महज 3 फीसदी है और यह रॉयल एनफील्ड के बाद दूसरे नंबर है। वहीं होंडा ने इस साल इस अवधि में 5,357 बाइक्स बेचीं, जो कि मार्केट शेयर का महज 1.63 फीसदी है। चौथे नंबर पर BMW TVS है, जिन्होंने अपनी 2,189 बाइक्स बेचीं और यह मार्केट शेयर का महज 0.67 फीसदी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.