नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के चलते साल 2020 ऑटो जगत के लिए किसी श्राप से कम नहीं रहा। वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है, जिसे पूरा करने को कंपनियां एड़ी से चोटी तक जोर लगा रही हैं। कार कंपनियां एक तरह से स्टॉक खत्म करने के लिए दिसंबर में कई पॉपुलर कार बंपर छूट पर दे रही है। मारुति सुजुकी, महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों के साथ ही ह्यूंदै इंडिया भी सैंट्रो, ग्रांड i10, ग्रांड i10 Nios, Aura और एलेंट्रा जैसी हैचबैक और सेडान कारों पर एक लाख रुपये तक की छूट दे रही है। ऐसे में आप अगर ह्युंदै की इन धांसू कारों में से कोई एक खरीदना चाहते हैं को आपके पास अच्छा मौका है।
ह्यूंदै Aura पर 70,000 तक की छूट
ह्युंदै मोटर कंपनी अपनी धांसू हैचबैक कार ह्यूंदै Aura पर 40 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिनमें 20 हजार से लेकर 50 हजार तक कैश डिस्काउंट के साथ ही 15 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5000 कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। भारत में इस कार को पिछले साल लॉन्च किया गया था और फिलहाल इसकी कीमत 5.85 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये तक है।
ह्यूंदै की ग्रैंड i10 पर भी बंपर छूट
ह्युंदै की पॉपुलर हैचबैक ह्यूंदै ग्रांड i10 पर कंपनी एक तरह से ईयर एंड सेल के दौरान 60 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिनमें 40,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट के साथ ही 15,000 एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। ह्युंदै ग्रैंड आई10 की भारत में कीमत 5.91 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये तक है।
ह्यूंदै सैंट्रो पर 50,000 की छूट
ह्युंदै की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक ह्यूंदै Santro पर कंपनी 40 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिनमें 30 हजार तक कैश डिस्काउंट के साथ ही 15 हजार एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। बेस वेरियंट पर 40 हजार और बाकी सभी वेरियंट पर 50 हजार की छूट मिल रही है। भारत में ह्यूंदै Santro को 4.63 लाख रुपये से लेकर 6.31 लाख रुपये की कीमत तक लॉन्च किया गया था।
इस कार पर मिल रही लाखों की छूट
ह्यूंदै मोटर कंपनी सबसे ज्यादा छूट अपनी प्रीमियम सेडान ह्यूंदै Elantra पर दे रही है। आप अगर अभी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको एक लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है, जिनमें 70,000 रुपये तक कैश बेनिफिट्स और 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में हैं। ह्युंदै एलेंट्रा के मैनुअल ट्रांसमिशन पर एक लाख और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 60,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। भारत में ह्यूंदै एलेंट्रा की कीमत 17.60 लाख रुपये से लेकर 20.65 लाख रुपये तक है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.