नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। कंपनियां नुकसान की भरपाई करने को नए-नए कदम उठा रही हैं। बड़ी ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अगले महीने यानि साल 2021 से अपनी कई पॉपुलर बाइक और स्कूटर में बढ़ोतरी का फैसला किया है। यानी एक जनवरी से आपको हीरो की मोटरसाइकल और स्कूटर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर के साथ ही डीलक्स, पैसन और ग्लेमर के साथ ही हीरो Destini, Pleasure, Maestro जैसी पॉपुलर स्कूटर की कीमत में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है।वहीं, आने वाले समय में हीरो के देशभर के डीलरशिप को प्राइस हाइक की जानकारी दी जाएगी।
हीरो मोटोकॉर्प ने प्रोडक्शन कॉस्ट का हवाला देते हुए यह फैसला किया है। कंपनी की दलील है कि समय के साथ बाइक बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्टील, अल्यूमिनियम, प्लास्टिक समेत अन्य मेटल्स की कीमतें बढ़ रही हैं और ओवरऑल प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा हो रहा है। ऐसी स्थिति में टू व्हीलर्स की कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
- इस महीने उठाएं ऑफर का फायदा
आप अगर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपतो इस महीने यानी दिसंबर 2020 में कई बाइक्स और स्कूटर पर छूट मिल जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प अपनी प्रीमियम बाइक्स हीरो एक्सट्रीम 200S, हीरो एक्सट्रीम 160R और हीरो Xpulse 200 पर 4000 रुपये तक के कैश बेनिफिट्स दे रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.