नई दिल्लीः ऑटो कंपनियों को कोरोना संक्रमण काल में भारी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां पुरजोर कोशिश कर रही हैं। कंपनियां का मकसद किसी तरह आर्थिक नुकसान की भरपाई कर आर्थिक पहिये को पटरी पर लाना है। अब बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा के अपनी धांसू ऑफ-रोडर महिंद्रा थार 2020 के दाम बढ़ा दिए हैं। बीते महीने यानी अक्टूबर में नई और अपग्रेडेड महिंद्रा थार को भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी जबरदस्त बुकिंग के साथ ही बंपर बिक्री हो रही है। अब कंपनी ने 2 महीने के अंदर इस धांसू कार की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
हालांकि, कीमत कितनी बढ़ेगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही इसमें कुछ अपडेट्स भी मिल सकते हैं। एक दिसंबर से नई महिंद्रा थार खरीदने वालों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। वहीं जो लोग पहले ही महिंद्रा थार 2020 बुक करा चुके हैं और उन्हें बुकिंग्स में कुछ बदलाव करने हैं या दूसरा वेरियंट लेना है तो एक दिसंबर से बढ़े दाम के तहत उन्हें पैसे देने होंगे। इस बाबत कंपनी ने सभी ग्राहकों को मेसेज के जरिये प्राइस हाइक की जानकारी दे दी है।
वहीं, महिंद्रा थार 2020 को बीते अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। 4 सीटर महिंद्रा थार 2020 को AX, AX (O) और LX वेरियंट्स में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये (डीजल वेरियंट) है। हाल ही में ग्लोबल NCAP crash टेस्ट में सेकेंड जनरेशन महिंद्रा थार को 4 स्टार रेटिंग मिली है, जिससे इसके पावरफुल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बाकी फीचर्स की बात करें तो सेकेंड जनरेशन महिंद्रा थार 2020 में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, LED DRL वाले हेलोजन हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेज कंट्रोल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयरबैग्स रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। भारत में नई महिंद्रा थार की टक्कर फोर्स गुरखा ऑफ रोडर के साथ ही ह्युंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.