नई दिल्लीः बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में गिने जाने वाली रॉयल एनफील्ड आए दिन ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स के साथ बाइक्स की लॉन्चिंग करती रहती है। रॉयल एनफील्ड का मकसद बिक्री बढ़ाकर आर्थिक पहिये की रफ्तार को बढ़ाना होता है, जिसे लोगों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है।
बीते दिनों Meteor 350 लॉन्च कर धमाल मचाने वाली देसी बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड आने वाले समय में भारतीय बाइक मार्केट में और जलवा बिखेरने वाली है, क्योंकि वह जल्द ही अपनी पॉपुलर और प्रीमियम बाइक रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 की एक तरह से बेबी बाइक
रॉयल एनफील्ड Interceptor 350 लॉन्च करने वाली है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जो कि लुक और फीचर्स में इंटरसेप्टर 650 से काफी सेम है और साथ ही कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं।
- इंजन की खासियत
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 में मीटियर 350 जैसा ही 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर एंड ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 5 स्पीड ट्रांसमिशन में 20.2 hp की पावर और 27 का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
- जानिए लुक और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 के लुक की बात करें तो इसमें इंटरसेप्टर से जो कुछ अलग दिखता है, वो है सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम। इंटरसेप्टर 650 में ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम, जो कि बाइक के दोनों तरफ है, देखने को मिलता है, लेकिन इंटरसेप्टर में सिर्फ राइट साइड है।
इस बाइक के रियर शॉक अब्जॉर्बर पर गोल्डन कनिस्टर देखने को मिलते हैं। वहीं लुक में जो कुछ समानता है, वो इस प्रकार है कि Interceptor 350 में रियर टर्न सिग्नल, फेंडर और टेललैंप इंटरसेप्टर 650 जैसा ही है। फुडपेग्स और रियर सस्पेंशन भी इंटरसेप्टर 650 जैसे ही हैं।
बता दें कि रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 और Continental GT 650 प्रीमियर बाइक सेगमेंट में बीते 2 साल से धमाल मचा रही है और बीते दिनों Meteor 350 लॉन्च कर कंपनी ने एक बड़ा शॉट खेला है, जो कि सीधे लोगों की पसंद से जा टकराई है। ऐसे में मीटियर 350 की भी बंपर बिक्री हो रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.