नई दिल्ली: इटली की दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी पिआजियो ने भारत में अपने दमदार स्कूटर अप्रैलिया एसएक्सआर 125 (Aprilia SXR 125) की बुकिंग शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस दमदार स्कूटर को डीलरशिप या वेबसाइट के जरिए 5,000 रुपये का टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है। संभावना है कि पियाजियो इस स्कूटर को भारत में जल्द से जल्द लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि पिआजिओ ने दिसंबर-2020 में भारत में अप्रैलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च किया था। पिआजिओ के इंडिया के हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर डिएगो ग्रैफी इस बारे में बयान जारी कर कहा है कि, ‘‘हमारे विशिष्ट उपभोक्ताओं के पास अब इस नवीनतम पेशकश, अप्रैलिया एसएक्सआर 125 को प्री-बुक करने का अवसर है। अप्रैलिया एसएक्सआर 160 भारत के लिए इटली में डिजाइन किया गया पहला स्कूटर था, जिसे भारतीय बाजार से काफी सराहना मिली।"
पिआजिओ के प्रीमियम स्कूटर अप्रीलिया एसएक्सआर 160 (Aprilia SXR 160) की एक्स शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है। एसएक्सआर 160 में 160 सीसी क्षमता का सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन है, जो 7100 आरपीएम पर 11 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करता है। इस स्कूटर के फ्यूल टैंक की क्षमता सात लीटर है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.