नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियों को कोरोना काल में खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसके चलते आर्थिक पहिया डगमगा गया है। कंपनियां नुकसान की भरपाई करने के लिए अब नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग कर रही हैं, जिससे आर्थिक स्थिति को स्वस्थ किया जा सके। भारत में अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है, जिससे पहले कंपनियां ग्राहकों को लुभाने में लगी हैं। हीरो MotoCorp ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकल हीरो ग्लैमर को नए अवतार में पेश किया है। हीरो ग्लैमर ब्लेज को 72,200 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) क प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने यह बाइक एक नए कलर ऑप्शन और एक नए फीचर के साथ लॉन्च की है। इनके अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- जानिए, ग्लैमर ब्लेज में क्या है नया ?
कंपनी ने ग्लैमर के नए अवतार को नए मैट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। वहीं इस बाइक में एक नया फीचर भी दिया गया जो लोगों के लिए काफी यूजफुल होगा। नई ग्लैमर ब्लेज में हैंडलबार में यूएसबी चार्जर दिया गया है। इसके अलावा बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।
- डिजाइन और स्टाइलिंग
बाइक में नए 5-स्पोक अलॉय वील्ज, रियलटाइम माइलेज के साथ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और i3 टेक्नॉलजी दी गई है। हीरो का दावा है कि नई ग्लैमर के फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल में 14 पर्सेंट और रियर सस्पेंशन ट्रैवल में 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस अब 180 mm है, जो पहले 150 mm था।
- बाइक के इंजन और फीचर्स
कंपनी ने फरवरी 2020 में इस बाइक का BS6 वर्जन पेश किया था। 125cc सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले 19 पर्सेंट ज्यादा पावर देता है। ग्लैमर के पुराने मॉडल में 11.5 bhp का पावर और 11 Nm पीक टॉर्क मिलता है। ग्लैमर का इंजन अब 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जबकि पहले 4-स्पीड यूनिट मिलती थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.