नई दिल्ली: हवा में उड़ना किसे पसंद नहीं होगा, लेकिन आम भारतीय के लिए अभी एयर ट्रेवलिंग; जरूरत से ज्यादा लग्जरी सिंबल है। फिर, इस बात की भी दुविधा होती है कि छोटे शहरों के बीच एयर ट्रेवलिंग सर्विसेज मौजूद नहीं हैं, और सिर्फ फ्लाइट (Flight) में बैठने के के लिए तो बेफिजूल लंबी यात्रा करना का कोई तुक नहीं बनता। लेकिन अब ये परेशानी ज्यादा दिन की नहीं है।
कैब सर्विस देने वाली हिंदुस्तानी कंपनी ओला ने दुनिया की पहली फुली ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार को दुनिया के सामने पेश किया है। ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इस कार का ऐलान करते हुए कहा है कि- दुनिया की पहली और फुली ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार यानी की ओला एयरप्रो से पर्दा हटाकर हम बेहद उत्साहित हैं। अब हर फैमिली भरेगी उड़ान।
साथ ही भाविश अग्रवाल ने एक लिंक भी शेयर किया है जिसके जरिए ओला की इस फ्लाइंग कार को बुक किया जा सकता है।
भाविश अग्रवाल के इस ट्वीट के बाद यूजर्स खासे उत्साहित और रोमांचित तो हैं। लेकिन ट्वीट की तारीख 1 अप्रैल होने की वजह से कई तरह की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। जैसे- लेखक चेतन भगत वीडियो पर ट्वीट कर लिखा है कि, शानदार, हवा में उड़ान के दौरान क्या मैं विंडो खोल सकता हूं? मुझे ताजा हवा पसंद है। वहीं प्राइम प्ले भी, क्योंकि म्यूजिक के बिना मजा नहीं आएगा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.