नई दिल्ली: भारत में बीते कुछ सालों से प्रीमियम कारों की मांग में बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। यही कारण है कि पहले जो प्रीमियम कार निर्माता कंपनियां, भारत में अपने चुनिंदा प्रोडक्ट को ही पेश किया करती थीं, अब वे पूरी की पूरी रेंज भारत में उतार रही हैं।
इसी क्रम में जर्मनी की प्रीमियम कार निर्मता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने मंगलवार को भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान ई-क्लास (E-Class facelift) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने ई-क्लास के नए मॉडल को 2020 में वैश्विक बाजार में लॉन्च किया था। वहीं, मर्सिडीज बेंज ने इस कार को सबसे पहले 1995 में बाजार में उतारा था, तब से इस कार की 46,000 यूनिट बेची जा चुकी हैं।
लुक्स
लुक्स के लिहाज से इस कार का फ्रंट पहले से ज्यादा अग्रेसिव और कैची नजर आता है। ई-क्लास फेसलिफ्ट को पहले की तुलना में पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाने की कोशिश तो की ही गई है, साथ ही कार में मिलने वाले फीचर्स में भी बढ़ोतरी कर दी है।
खूबियां
खूबियों की बात करें तो कार में अब नए एलईडी हेडलैम्प और एलईडी टेललैंप्स मिलते हैं। वहीं, कार के अंदर आपको लेटेस्ट MBUX प्रणाली के साथ एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी है। ये दोनों ही स्क्रीन एक ही सीमलेस ग्लास पैनल पर लगे हैं जो केबिन को बहुत ही खूबसूरत और लेटेस्ट टच देते हैं।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिहाज से इस कार के बोनट हुड के नीचे 2.0-लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के तौर पर मिलते हैं। जहां पेट्रोल इंजन 197 hp और 320 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, वहीं डीजल पावरट्रेन 194 hp का अधिकतम पॉवर और 400 Nm टॉर्क आउटपुट के तौर पर देता है। ट्रांसमिशन के तौर पर इन इंजनों के साथ 9 जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स मिलता है। इन दोनों इंजन विकल्पों के साथ इस कार में AMG जनरेशन का 3.0 लीटर क्षमता का 6-सिलेंडर डीजल इंजन (350d) भी मिलता है, जो 286 hp पॉवर और 600 Nm का पीक टॉर्क देता है।
कीमत और मुकाबला
बाजार में इस का मुकाबला ऑडी ए 6, जगुआर एक्सएफ, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, वोल्वो एस 90 और लेक्सस ईएस 300 से होना है। अपडेटेड कार की कीमत 63.60 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.