नई दिल्ली: लॉन्चिंग के साथ ही नई टाटा सफारी (Tata Safari) ने बाजार में गर्दा उड़ा दिया है। Tata Motors ने मंगलवार को घोषणा की है कि उसने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सफारी की 100 इकाइयों की बिक्री कर दी है। जानकारी साझा करते हुए टाटा मोटर्स ने बयान दिया है कि ग्राहक सफारी के Royal Blue और Orcus White के साथ XZA+ ट्रिम का विकल्प चुन रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Safari vs Scorpio: इस जबरदस्त मुकाबले में कौनसी कार बनेगी सिकंदर, जानें डिटेल्स
टाटा ने सफारी (Safari) को एच7एक्स कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है जिसके पहले प्रोटोटाइप को बजार्ड नाम से 2019 जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था। इसके बाद इस एसयूवी को 2020 ऑटो एक्सपो में ग्राविटास (Gravitas) नाम से पेश किया गया।
कीमत
टाटा सफारी 2021 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.69 लाख रुपए तय की गई है जो कार के टॉप मॉडल के लिए रु 21.45 लाख तक जाती है।
डायमेंशन्स
ओमेगा प्लैटफॉर्म पर आधारित नई सफारी के अधिकतर पार्ट्स कंपनी की ही एसयूवी हैरियर (Harrier) से ही लिए गए हैं। लेकिन डायमेंशन के मुकाबले में नई सफारी हैरियर से 70 मिमी लंबी है, वहीं इसका व्हीलबेस और ट्रैक हैरियर जितना ही रखा गया है।
वेरिएंट
हालांकि कुछ लोग इस बात से निराश हो सकते हैं कि सफारी-2021 में कोई ज्यादा अपडेट नहीं किया गया है। बल्कि ये कार टाटा की मौजूदा एसयूवी (SUV) हैरियर का ही 7-सीटर वर्जन लगती है। लेकिन टाटा ने इस SUV को जबरदस्त फीचर्स से लैस कर इस निराशा को काफी हद तक दूर करने की कोशिश की है। आपको इसमें आने वाली खूबियों के बारे में बताते हैं।
टाटा (Tata) ने नई सफारी के छह वेरिएंट- ई (E), एक्सएम (XM), एक्सटी (XT), एक्सटी+ (XT+), एक्सज़ी (XZ), and एक्सज़ी प्लस (XZ+) लॉन्च किए हैं। साथ ही कार के तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट- एक्सएमए (XMA), एक्सज़ीए (XZA) और एक्सज़ीए (XZA+) भी लॉन्च किए गए हैं।
खूबियां
नई सफारी को दमदार लुक देने के लिए टाटा ने इस कार के फ्रंट में बड़े आकार की क्रोम फिनिया वाली ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हैडलैंप्स के साथ प्रोजैक्टर लैंस, डुअल-टोन मशीन कट अलॉय व्हील्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्क और पुरानी सफारी की याद में उससे मिलती-जुलती छत दी गई है।
SUV के रियर पार्ट में सिग्नेचर पैटर्न की रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स, स्किड प्लेट और टेलगेट पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है। SUV के साथ रूफरेल्स दी गई हैं जिनपर सफारी लिखा हुआ है। नई सफारी के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी मिलती है।
इंटीरियर
2021 टाटा सफारी (Safari) के केबिन की बात करें तो यहां आपको ऑएस्टर व्हाइट इंटीरियर थीम के साथ डैशबोर्ड पर ऐश वुड फिनिश दिया गया है। टाटा की ये नई SUV 7-सीटर होगी जिसे बेहतरीन किस्म के मटेरियल के साथ लग्जरी अंदाज में पेश किया जाएगा।अनुमान है कि नई सफारी सेमी-डिजिटल कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, लैदर सीट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी कई खूबियों से लैस है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.