नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियां इन दिनों गाड़ियों की लॉन्चिंग पर काम कर रही हैं, जिससे बिक्री को बढ़ाया जा सके। कंपनियों का मकसद गाड़ियों पर छूट देकर किसी तरह आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। अब जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी मित्सुबिशी अगले साल फरवरी में अपनी धांसू SUV मित्सुबिशी आउटलैंडर का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल ऑल न्यूज मित्सुबिशी Outlander लॉन्च करने वाली है, जो फीचर्स और लुक के मामले में बेहतर है। इसकी बिक्री अगले साल शुरू हो जाएगी। हाल ही में मित्सुबिशी ने नई आउटलैंडर का टीजर इमेज जारी किया है, जो कि बेहद जबरदस्त है।
- जानिए गाड़ी कब होगी लॉन्च
मित्सुबिशी ने घोषणा की है कि नेक्सट जनरेशन Outlander को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद कनाडा और प्यूर्टो रिको में इसको लॉन्च किया जाएगा। बाद में भारत समेत अन्य देशों में इसे लॉन्च कर बिक्री शुरू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि मित्सुबिशी अपनी इस धांसू कार को Eclipse क्रॉस और The Xpander MPV के साथ इंडियन मार्केट में उतार सकती है।
- इंजन और फीचर्स
ऑल न्यूज मित्सुबिशी Outlander के फीचर्स और इंजन की बात करें तो इसमें कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो राइडर के ओवरऑल एक्सपीरियंस को खास बनाने वाला है। वहीं नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के इंजन की बात करें तो इसमें निसान की एसयूवी X-Trail जैसा ही 2.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। 2400 सीसी की इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।
- सबसे बड़ी एसयूवी
ऑल न्यूज मित्सुबिशी Outlander के टीजर से पता चलता है कि यह धांसू कार Engelberg Tourer concept से प्रभावित है। इस एसयूवी में नई फ्रंट ग्रिल और हैडलैंप्स दिए गए हैं। नई आउटलैंडर रेनॉल्ट और निसान के डिवेलप CMF-C/D प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। साथ ही ऑल न्यू मित्सुबिशी आउटलैंडर निसान की एसयूवी वाले इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। माना जा रहा कि नई मित्सुबिशी Outlander साइज और स्पेस में पुरानी आउटलैंडर से बड़ी होगी। हो सकती है कि ये सबसे बड़ी एसयूवी हो।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.