नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां नए-नए कदम उठा रही हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी एमजी हेक्टर से जलवा बिखेरने वाली एमजी हेक्टर इंडिया इस पॉपुलर कार का 7 सीटर वेरिएंट एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर अगले महीने यानी जनवरी 2021 में लॉन्च करने वाली है।
इस कार का लंबे समय से इंतजार है और यह महिंद्रा की अपकमिंग एसयूसी न्यूज महिंद्रा XUV500 और टाटा मोटर्स की आने वाली धांसू एसयूवी टाटा Gravitas से मुकाबला करेगी। फिलहाल भारत में MG की एमजी हेक्टर, एमजी ZS EV, एमजी हेक्टर प्लस 6 Seater और एमजी ग्लोस्टर जैसी पॉपुलर कारों का जलवा दिख रहा है।
- जानिए गाड़ी की क्या होगी कीमत
एमजी मोटर इंडिया इसी साल फेस्टिवल सीजन में 7 सीटों वाली धांसू एमजी हेक्टर प्लस लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट की वजह से ऐसा नहीं सका। अब एमजी की कार जनवरी में लॉन्च होने वाली है। फिलहाल भारत में एमजी हेक्टर प्लस 6 सीटर की कीमत 13.73 लाख रुपये से लेकर 18.68 लाख रुपये तक है। माना जा रहा है कि MG Hector Plus 7 Seater की कीमत 6 सीटर मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा से शुरू हो सकती है।
- जानिए इंजन की खासियत
एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर की इंजन क्षमता की बात करें तो इसे 6 सीटों वाली एमजी हेक्टर प्लस की तरह ही तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है, जिनमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और डीटीसी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। वहीं 2.0 लीटर डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.