नई दिल्ली: भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) अनवील कर दी गई है। इस गाड़ी को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। कहा जा रहा है कि Gloster की टक्कर Ford Endeavour और Toyota Fortuner से होगी। Gloster में वॉल्वो और BMW आदि हाई एंड कारों में मिलने वाले कई फीचर दिए गए हैं।
एमजी ग्लॉस्टर की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे 1 लाख रुपये के बुकिंग अमाउंट पर एमजी डीलरशिप्स या फिर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है। ग्लॉस्टर सबसे लंबी और टॉलेस्ट प्रीमियम एसयूवी है। यह 5 मीटर लंबी, 1.9 मीटर टॉल है और इसमें 19 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं. MG Gloster अगाते रेड, मेटल ब्लैक, मेटल ऐश, वार्म व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगी। यह एक 7 सीटर गाड़ी होगी।
MG Gloster में 2 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया गया है। यह प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में पहली बार उपलब्ध होगा। कार में 7 ड्राइविंग मोड- ऑटो, रॉक, सैंड, मड, स्नो, स्पोर्ट, ईको हैं। MG Gloster एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है। यह एडवांस्ड कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी, कन्वर्सेशनल AI, टच सेंसर्स फीचर के साथ आएगी। MG Gloster के ऑटोनोमस फीचर्स में फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग (FCW), ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (BSM), एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC) और लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) शामिल हैं।
ये फीचर हैं खास
कार को एक तय स्पीड पर सेट करने के बाद एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल की मदद से कार बिना ड्राइवर के कुछ किए एक कॉन्स्टेंट स्पीड पर चल सकती है। साथ ही कार के आगे चल रहे व्हीकल की स्पीड के हिसाब से अपनी स्पीड को ऑटोमेटिकली एडजस्ट भी कर सकती है। इसमें ड्राइवर को कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यानी उसे ब्रेक और एक्सीलरेटर पैडल को प्रेस नहीं करना होगा। अगर आगे वाली गाड़ी रुक जाती है तो ग्लॉस्टर भी सेफ डिस्टेंस पर रुक जाएगी और दूसरी गाड़ी के चलने के बाद अपने आप फिर चलने लगेगी।
फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग
इस फीचर में ग्लॉस्टर किसी अन्य गाड़ी के बेहद करीब पहुंचने पर टकरा जाने की स्थिति पैदा हो सकने को लेकर बीप के जरिए वॉर्निंग देती है। अगर ड्राइवर अलर्ट के बावजूद कोई एक्शन नहीं लेता है तो ग्लॉस्टर की ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग अपने आप एक्टिव हो जाती है। यानी ब्रेक खुद ब खुद लग जाएंगे। यह फीचर उस स्थिति में भी काम करेगा जब आगे चल रही गाड़ी अचानक से ब्रेक लगा दे।
अगर ग्लॉस्टर को 60 केएमपीएच या इससे अधिक की स्पीड से चलाया जा रहा है और ड्राइवर कार को अपनी लेन से बाहर राइट या लेफ्ट में ले जाता है तो कार का लेन डिपार्चर वॉर्निंग फीचर उसे वापस लेन में आने के लिए अलर्ट करेगा ताकि सेफ ड्राइविंग की जा सके।
ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट:
इस फीचर को ऑन करने पर पार्किंग में ग्लॉस्टर सही पार्किंग स्पेस सर्च करने में मदद करती है और स्पेस मिलने पर ग्लॉस्टर ऑटोमेटिकली पार्क हो जाती है। Gloster प्रीमियम ऑफ-रोडिंग क्षमताओं से भी लैस है। यह ऑन डिमांड फोर व्हील ड्राइव के साथ आएगी। ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ रियर व्हील इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक फीचर है. इससे बेहद उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी ग्लॉस्टर पूरी तरह कंट्रोल में रहती है। इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक सुनिश्चित करता है कि बेहद टफ व स्लिपरी सिचुएशन में कार के फंसने पर भी लार्ज ड्राइविंग फोर्स पैदा हो सके। कार में फ्रंट के लिए डबल विशबोन इंडिपेंडेंट सस्पेंशन और रियर के लिए 5 लिंक इंटीग्रल ब्रिज सस्पेंशन का कॉम्बिनेशन है।
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर फीचर्स में ऑक्टेगोनल क्रोम एजी ग्रिल, ऑटो लेवलिंग के साथ एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, स्टीयरिंग असिस्ट कॉर्नरिंग लैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ड्युअल बैरल ट्विन क्रोम एग्जॉस्ट प्रमुख हैं।
इंटीरियर
कार के अंदर सेकंड रो में कैप्टन सीट्स हैं। यह सेगमेंट फर्स्ट, इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर है। ड्राइवर सीट में मसाजर फीचर है। Gloster में एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 12.5 इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम है।
कार MG के एडवांस्ड iSmart 2.0 सिस्टम के साथ है यानी यह एक कनेक्टेड कार है. इसमें 70 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। ग्लॉस्टर में 30 से अधिक सेफ्टी फीचर्स हैं। जिनमें 6 एयरबैग्स, ऑटोमेटिक व्हीकल होल्ड, हिल डेसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस+ईबीडी+ब्रेक असिस्ट, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक, रोल ओवर मिटिगेशन शामिल हैं।
कीमत:
कहा जा रहा है कि एमजी ग्लॉस्टर की कीमत 40 से 45 लाख रुपए हो सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.