नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल की बड़ी कंपनियों में गिने जाने वाली मारुति सुजुकी ग्राहकों के लिए बाजार में नए-नए गाड़ियों के वेरिएंट लॉन्च करती रहती है। इस कंपनी की गाड़ियों को ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है। बीते काफी समय से यह खबर चल रही है कि कंपनी ऑल्टो, वैगनआर और विटारा ब्रेजा को नए अवतार में पेश करने वाली है। नई ऑल्टो दिसंबर 2020 में डेब्यू करेगी। वहीं भारत में यह कार अगले साल लॉन्च हो सकती है। ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।
मौजूदा समय के मॉडल की तुलना में नई ऑल्टो ज्यादा लंबी हो सकती है। इसके अलावा कार में नए वील्ज, अपडेटेड बंपर और रिवाइज्ड टेल लैम्प भी दी जा सकती है। कार के नए डिजाइन से आपको ज्यादा सेफ राइड और बेहतर हैंडलिंग मिलती है। नई ऑल्टो में 796cc इंजन दिया जा सकता है। यह कार मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगी। यह मोटर 48bhp की पीक पावर और 69Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। यह हैचबैक CNG किट के साथ भी आएगी। CNG मॉडल 31.59Km/kg और पेट्रोल मॉडल 22.05kmpl का माइलेज देती है।
ऑल्टो जापान में कंपनी की सबसे पुरानी कारों में से एक है। जापान में यह कार 1979 में लॉन्च हुई थी। कंपनी इस मॉडल को अभी तक 7 जेनेरेशन में अपडेट कर चुकी है। सुजुकी विटारा का 5th जनेरेशन मॉडल जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकता है। इस कार में नया हाईब्रिड पावरट्रेन, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 48V माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट्स भी दी जी सकती है। नेक्स्ट जेनेरेश वैगनआर भारत में दिसंबर 2021 में लॉन्च हो सकती है। मौजूदा समय में यह कार अपने 6th जेनेरेशन मॉडल में है। कंपनी अगले साल के अंत तक इस कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल पेश कर सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.