नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को तो बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां अब नए-नए दांव पेंच लगा रही हैं। कंपनियों का मकसद ग्राहकों को नए-नए ऑफर्स देकर आर्थिक गतिविधियों को दुरुस्त करना है। भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार मारुति सुजुकी ने एक खास स्कीम ‘मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब’ लॉन्च की थी। इस स्कीम के तहत आप नई कार घर ले जा सकते हैं। अब कंपनी ने इस स्कीम का विस्तार किया है।
- इन शहरों में विस्तार बढ़ा
दरअसल, कंपनी ने ‘मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब’ का विस्तार चार और शहरों में करने की घोषणा की है, जिनमें मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर शामिल हैं। कंपनी की योजना अगले तीन साल में देश के 60 शहरों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की है।
- जानिए क्या है योजना
मारुति ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक वाहन का स्वामित्व हासिल किए बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा। इस शुल्क में पूर्ण रखरखाव, बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता आदि शामिल होगा। मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस परियोजना की पायलट शुरुआत के कुछ माह में ही ग्राहकों से 6,600 से अधिक पूछताछ आई हैं।
- देश के इन शहरों में मिल रहा स्कीम का फायदा
मारुति ने बयान में कहा कि इसके लिए ओरिक्स कॉरपोरेशन, जापान की ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया के साथ गठजोड़ किया है। इससे पहले कंपनी ने ‘मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब कार्यक्रम दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में शुरू किया था।
- कौन सी कार चुन सकेंगे
इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना से स्विफ्ट डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा, नेक्सा से नई बलेरा, सियाज और एक्सएल6 लेने का विकल्प चुन सकते हैं। वाहन के मॉडल और शहर के हिसाब से सब्स्क्रिप्शन शुल्क अलग-अलग है।
उदाहरण के लिए अहमदाबाद में स्विफ्ट एलएक्सआई मॉडल का मासिक शुल्क 14,665 रुपये से शुरू होता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.