नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियों को लिए कोरोना संक्रमण काल ठीक नहीं रहा, जिससे कंपनियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा। अनलॉकडाउन प्रक्रिया के बाद वाहनों की बिक्री में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने अक्टूबर महीने में बड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में 1,82,448 यूनिट्स सेल की, जो अभी तक कंपनी के लिए सबसे ज्यादा मंथली सेल है। इसमें से 1,66,825 यूनिट्स घरेलू बाजार में सेल हुई। वहीं 9,586 यूनिट्स को कंपनी ने दूसरे बाजारों में एक्सपोर्ट किया है।
- यह गाड़ी बिकी सबसे ज्यादा
मारुति की कई मॉडल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर जैसी कारों का प्रदर्शन शानदार रहा। इन कारों की सेल के दम पर कंपनी ने जबरदस्त बिक्री की।
- इस गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी कंपनी
एसयूवी सेगमेंट में लगातार बढ़ रही मांग के बीच मारुति सुजुकी हर 6 महीने में एक नई एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इन गाड़ियों को अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में लेकर आएगी। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुज़ुकी इसकी शुरुआत मिड-2021 से करेगी और 2023 तक हर 6 महीने में एक नई SUV लाएगी। इस तरह कंपनी कुल 5 नई SUV को लाने की तैयार में है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले टोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप के तहत एक एमपीवी लाई जाएगी। इसपर बैजिंग टोयोटा की होगी। इसके बाद 2022 की पहली छमाही में नई विटारा ब्रेजा लॉन्च की जाएगी। 2022 की दूसरी छमाही में मिड-साइज एसयूवी लॉन्च होगी, जो ह्यूंदै क्रेटा और किआ सॉनेट को टक्कर देगी। इसी दौरान टाटा नेक्सॉन की टक्कर पर एक क्रॉसओवर कार की बिक्री भी शुरू की जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.