नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर्स ग्राहकों को देने में लगी हैं। कंपनियां चाहती हैं किसी तरह आर्थिक संकट से निपटा जाए, जिससे उत्पादन भी ना रुके। अब बड़ी टेक कंपनियों में शुमार मारुति सुजुकी ग्राहकों को खुश करने के लिए नया ऑफर्स लेकर आई है, जिसमें बिना पैसे खर्च किये आप गाड़ी को घर ला सकते हैं। यह सुविधा मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद या गांधीनगर में रहने वाले लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
इसके लिए आपको केवल मंथली सब्स्क्रिप्शन चार्ज देना होगा। यानी इस स्कीम के तहत आप मारुति की कारें 24 से लेकर 48 महीने तक के लिए किराये पर ले सकते हैं। दरअसल, मारुति ने मासिक शुल्क पर नया वाहन देने के कार्यक्रम को इन चार शहरों में विस्तार किया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की योजना अगले तीन साल में देश के 60 शहरों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की है।
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि अब इस कार्यक्रम का विस्तार मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर शहरों में किया जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब कार्यक्रम दिल्ली- एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में शुरू किया था। कंपनी ने कहा कि उसने इसके लिए ओरिक्स कॉरपोरेशन, जापान की ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया के साथ गठजोड़ किया है. कंपनी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक वाहन का स्वामित्व हासिल किए बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए ग्राहक को केवल मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा। इस शुल्क में पूर्ण रखरखाव, बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता वगैरह शामिल होगा। मारुति सुजुकी का कहना है कि इस परियोजना की पायलट शुरुआत के कुछ माह में ही ग्राहकों से 6,600 से अधिक पूछताछ आई हैं। इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना से स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा, जबकि नेक्सा से बलेनो, नई सियाज और एक्सएल6 लेने का विकल्प चुन सकते हैं। वाहन के मॉडल और शहर के हिसाब से सब्स्क्रिप्शन शुल्क भिन्न-भिन्न है।
अगर आप 48 महीने के लिए स्विफ्ट एलएक्सआई कार सब्सक्राइब करते हैं तो मुंबई में 15,368 रुपये, चेन्नई में 15,196 रुपये, अहमदाबाद में 14,665 रुपये और गांधीनगर में 14,691 रुपये चुकाने होंगे। ये फीस अलग-अलग शहर के लिए अलग-अलग होती है। वहीं ब्रेजा 29,929 रुपये महीने, एर्टिगा 30,131 रुपये महीने, बलेनो 23,914 रुपये महीने और सियाज 31,513 रुपये महीने के किराये पर उपलब्ध है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.