नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का रोवर (घूमने फिरने वाला यंत्र) 'पर्सवियरन्स' (Perseverance) आखिरकार मंगल पर उतर गया है। बता दें कि Perseverance ने ये उपलब्धि बहुत संकटपूर्ण आखिरी चरण को पार करने के बाद हासिल की है।
वायरल हो रही है ये खबर- Maruti तैयार कर रही है धांसू माइलेज देने वाली Swift, जानिए कब होगी लॉन्च
इस रोवर ने बीते साल जुलाई में पृथ्वी से अपनी यात्रा की शुरूआत की थी। इससे पहले नासा (NASA) ने बयान जारी कर कहा था कि- जब Perseverance अंतिम चरण को पूरा कर मंगल पर उतरेगा तो वे आखिरी सात मिनट बहुत जोखिमभरे होंगे। क्योंकि यही वो समय होगा जब रोवर 12,000 मील/घंटा की रफ्तार से चलते हुए पूरी तरह से ठहरेगा। बता दें कि Perseverance मंगल के Jezero Crater नाम के जिस हिस्से में उतरा है, वो अब तक अनछुआ रहा है। यहां करीब 30 अरब पुराने कई गड्ढे, चट्टान और पहाड़ मौजूद हैं।
Perseverance लाल रंग के ग्रह मंगल पर पुरातन सूक्ष्मजीवी जीवन से जुड़ी निशानियां तलाशेगा। और इन सभी सैंपल के साथ 2031 तक वापिस पृथ्वी पर लौटेगा। अगले दो साल में ये करीब 7 फीट लंबी आर्म से मंगल की सतह की खुदाई कर मिट्टी के सैंपल लेगा और उन्हें बेहद सुरक्षित किटाणु रहित टाइटेनियम ट्यूब्स में रखेगा।
इस मिशन में मदद के लिए Perseverance को 25 कैमरों, माइक्रोफोन के एक पेयर, ड्रिल्स और लेजर के साथ Ingenuity नाम के एक छोटे हेलीकॉप्टर से भी लैस किया है। कार के आकार का ये छह पहियों वाला Perseverance नासा का अब तक का सबसे बड़ा और भारी रोवर है। इसका वजन 1,025 किलोग्राम है और ये 10 फीट लंबा है। ये 0.1 मील/घंटा की अधिकतम रफ्तार से मंगल की सतह इधर-उधर घूम सकता है।
मंगल पर लैंडिंग के बाद Perseverance ने मंगल की ऊबड़-खाबड़ और पथरीली जमीन की दो तस्वीरें भेजी हैं, इनमें इस रोवर की अपनी छाया भी दिख रही है। बता दें कि बीते एक सप्ताह में मंगल पर इंसान की ये तीसरी दस्तक है। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और चीन के दो यान बीते सात दिन के दौरान मंगल की सतह पर उतरे हैं। इन तीनों ही यानों ने बीते 7 महीनों में करीब 300 मिलियन मील की यात्रा तय की है। गौरतलब है कि 1970 के बाद मंगल पर पहुंचने वाला Perseverance नौंवा स्पेसक्राफ्ट है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.