नई दिल्लीः भारत की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में गिने जाने वाली महिंद्रा आए दिन गाड़ियों की लॉन्चिंग करती रहती है। कंपनी का मकसद किसी तरह से नुकसान की भरपाई करना है। महिंद्रा की न्यू जनरेशन महिंद्रा थार 2020 की डिमांड दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि अब इस एसयूवी पर वेटिंग 9 महीने की चल रही है। ऐसे में अगर आप फिलहाल नई महिंद्रा थार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसकी डिलिवरी अगले साल सितंबर के आसपास मिलेगी।
भारत में बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी को प्रोडक्शन भी बढ़ाना पड़ा है, लेकिन अब वेटिंग को 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने कर दिया गया है। नई थार कई वजहों से ग्राहकों को पसंद आ रही है। क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP से महिंद्रा की नई थार को शानदार 4 स्टार रेटिंग मिली है, जो कि सुरक्षा के लिहाज से बेहतर है।
NCAP की रिपोर्ट के अनुसार क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन को अच्छी सुरक्षा मिली, जबकि ड्राइवर के सीने को पर्याप्त सुरक्षा और पैसेंजर के सीने को भी अच्छी सुरक्षा मिली। इसके अलावा ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी के पैमाने पर भी महिंद्रा थार खरी उतरी। ग्लोबल NCAP से 4 स्टार रेटिंग मिलने के बाद कंपनी इसे एक बड़ी कामयाबी की तरह भुनाएगी। यही नहीं, ग्राहकों का विश्वास थार को लेकर और बढ़ेगा।
बता दें, नई महिंद्रा थार 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च हुई थी। लॉन्चिंग के समय से ही महिंद्रा थार की बुकिंग बढ़ती जा रही है। अब तक करीब 50 फीसदी थार की बुकिंग डीजल और पेट्रोल ऑटोमैटिक की हुई है। खास बात यह है कि थार की बुकिंग कराने वाले 55 फीसदी ग्राहक फर्स्ट टाइम बायर्स हैं।
नई थार को भारत में डिजाइन किया गया है और इसका प्रोडक्शन नासिक प्लांट में हुआ है। यहां तक कि वाहन में इस्तेमाल होने वाले अधिकांश कलपुर्जों को भी स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया है. लग्जरी एसयूवी थार बीएस-6 मानकों के अनुरूप है और इसे नए रंगरूप के साथ तैयार किया गया है।
इस कार के इंटीरियर को वाटर फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, ABS के साथ EBD, डुअल एयरबैग, हिल-होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। पहले थार को लोग एडवेंचर व्हीकल के नजरिये से देखते थे, लेकिन अब नई पीढ़ी की थार को इस तरह से बनाया है ताकि वह आम सड़कों के साथ ऑफ रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके।
एंट्री लेवल वेरियंट्स बंद होने के बाद अब कंपनी की इस कार की शुरुआती कीमत 11.90 लाख रुपये हो गई है. यह कीमत थार के AX O पेट्रोल वेरियंट की है. कार के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत अब 11.90 लाख रुपये से 13.55 लाख रुपये हो गई है। वहीं डीजल वेरियंट्स की कीमत 12.10 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.