नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां पूरी कोशिश कर रही हैं। गाड़ियों पर छूट देना और लॉन्च करना मकसद यही सिर्फ की डगमगाए आर्थिक पहिये को पटरी पर लाया जा सके। अब ऑटो जगत की बड़ी कंपनियों में गिने जाने वाले महिंद्रा ने एक धांसू गाड़ी की बाजार में लॉन्चिंग कर दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी फेमस ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार को लॉन्च कर दिया है। नई थार में पुरानी महिंद्रा थार की अपेक्षा काफी कॉस्मेटिक बदलाव किए गए है।भारत में महिंद्रा थार 4 सीटर और 6 सीटर सीटिंग लेआउट ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई है।
सेकेंड जनरेशन महिंद्रा थार 2020 9.8 लाख रुपये प्राइस के साथ बाजार में उतारा है। वहीं एलएक्स ट्रिम के टॉप मॉडल की कीमत 12.95 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही नई महिंद्रा थार की बुकिंग भी शुरू हो गई है। एक नवंबर से थार की डिलिवरी शुरू होगी। महिंद्रा थार 2020 3 ट्रिम के साथ उपलब्ध होगी, जो कि LX, AX और AX(O) है। पहले जानकारी दी गई थी कि महिंद्रा थार सिर्फ LX और AX ट्रिम के साथ आएगी। AX(O) वैरिएंट पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ है। सेकेंड जनरेशन महिंद्रा थार पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी लॉन्च की गई है, जिसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बीएस6 इंजन हैं और इस कार का दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। सेकेंड जनरेशन महिंद्रा थार के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसे 9 वैरिएंट्स और रेड रेज, गैलक्सी ग्रे, मिस्टिक कॉपर, रॉकी बेज, नैपोली ब्लैक और ऐक्वामरीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। नई महिंद्रा थार में mHAWK 130 साइड बैज देखने में जबरदस्त है. mHAWK इंजन कैपिसिटी है, जिससे इस ऑफ-रोड एसयूवी की पावर का पता चलता है।
महिंद्रा थार 2020 में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एडजस्टेबल सीट, रूफ माउंटेड स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, स्टीयरिंग माउंटेड क्रंटोल, एबीएस, ईबीडी, हिल कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर, इलेक्ट्रोनिक मल्टी ट्रिप मीटर समेत कई अन्य आकर्षक फीचर्स हैं। महिंद्रा थार में स्क्वॉयर एलईडी टेल लाइट्स, 5 स्पोक अलॉय वील्स समेत अन्य फीचर्स हैं, जो इसके एक्सटीरियर को काफी जानदार बनाते हैं. साल 2022-23 तक महिंद्रा थार का 5 डोर ऑप्शन भी मार्केट में आ जाएगा, जिसे खासकर भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किए जाने की संभावना है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.