नई दिल्लीः कोरोना वायरस की धीमी रफ्तार होते ही ऑटो इंडस्ट्री में रौनक नजर आने लगी है। कंपनियां वाहनों की लॉन्चिंग के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं, जिनका मकसद बिक्री को बढ़ाना है। काफी दिनों से इलेक्ट्रिक बाइक क्रिडन की काफी चर्चा सामने आ रही है।
माना जा रहा है कि यह एक तरह से मेड इन इंडिया बाइक है, जिसके 90 फीसदी पार्ट्स भारत में ही बने हैं और यह यह इलेक्ट्रिक बाइक लुक और फीचर्स में कमाल की है। कंपनी का दावा है कि क्रिडन भारत की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसकी बैटरी रेंज भी 100 किलोमीटर से ज्यादा है, यानी इसे सिंगल चार्ज पर आप 100 किलोमीटर से ज्यादा चला सकते है।
- इन शहरों में जल्द शुरू होगी डिलीवरी
बीते दिनों वन इलेक्ट्रिक नामक कंपनी ने क्रिडन बाइक की हैदराबाद और बेंगलुरु में डिलीवरी शुरू की, जिसके बाद अचानक इस बाइक की चर्चा शुरू हो गई। कुछ महीने पहले बाइक को भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.29 लाख रुपये है। अगले साल यानी 2021 की शुरुआत में क्रिडन की केरल और तमिलनाडु के साथ ही मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में भी डिलीवरी शुरू होगी।
वन इलेक्ट्रिक का कहना है कि लोगों की पसंद और जरूरतों का ध्यान रखते हुए इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 95 kmph है। दरअसल, भारत में फिलहाल इतनी स्पीड वाली कोई इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है। साथ ही इसे 0-60kmph की स्पीड महज 8 सेकेंड में कर सकते हैं। ऐसे में कंपनी के दावे का असर भी दिख रहा है और क्रिडन की खूब चर्चा हो रही है।
वहीं, वन इलेक्ट्रिक की मानें तो हैदराबाद और बेंगलुरु में लोगों ने लॉन्च के बाद ही Kridn को लेकर जबरदस्त रुचि दिखाई है। साल 2021 की शुरुआत में इसकी और भी शहरों में डिलिवरी शुरू होगी और जैसा रिस्पॉन्स आएगा, उसके अनुसार आने वाले दिनों में कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक की और भी रेंज लोगों के सामने पेश करती है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से कम हो सकती है। फिलहाल आपको क्रिडन के बारे में बताते हैं कि कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में Eco Mode में 110 किलोमीटर और Normal Mode में 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
- बाइक के फीचर्स
क्रिडन की बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें hub-mounted इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 7.4 bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसकी 3 kWh lithium-ion बैटरी 160 Nm तक का टॉर्क जनरेट करती है। इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर लगे हैं। क्रिडन के फ्रंट में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक लगा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.