नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण काल में ऑटोजगत को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां भारत में नई-नई गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं। बिक्री के हिसाब से देखा जाए तो अक्टूबर महीना लगभग सभी कंपनियों के हिसाब से अच्छा रहा है। कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स भारत में लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि किआ मोटर्स की बिक्री को अक्टूबर महीने में बूस्ट मिला है। आपको यहां बता दें कि अक्टूबर में नवरात्रि थी और इस मौके पर लोग गाड़ियां खरीदना शुभ मानते हैं।
किआ मोटर्स इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक बिक्री इस साल अक्टूबर महीने में साल भर पहले की तुलना में 64 प्रतिशत बढ़कर 21,021 इकाइयों पर पहुंच गयी। कंपनी ने अक्टूबर 2019 में 12,854 वाहनों की बिक्री की थी। किआ मोटर्स ने इस साल अक्टूबर में 11,721 सोनेट के साथ ही 8,900 सेल्टोस और 400 कार्निवाल की बिक्री की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर महीने में शानदार बिक्री के दम पर अब भारत की सड़कों पर उसके डेढ़ लाख वाहन दौड़ रहे हैं। कंपनी देश में चौथी सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता बनी हुई है।
किआ मोटर्स ने कहा कि उसकी कुल बिक्री बढ़िया रही है, खासकर त्योहारी सीजन की शुरुआत को लेकर, क्योंकि इस दौरान मांग के और बेहतर होने की उम्मीद रहती है। बता दें कि दिवाली और धनतेरस के मौके पर भी लोग गाड़ी खरीदने पर जोर देते हैं।
बीते साल किआ मोटर्स ने सेल्टोस के जरिए भारत के ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री ली है। इस एसयूवी कार की जबरदस्त डिमांड है। हाल ही में कंपनी ने सेल्टोस का एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 13.75 लाख से 14.85 लाख रुपये के बीच है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.