नई दिल्लीः कोरोना काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसकी वजह से कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर रही हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी BS6 इंजन वाली स्प्लेंडर प्लस बाइक के प्राइस रिवाइज्ड कर दिए हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत अब 60,500 रुपये हो गई है। यह बात bikewale.com की एक रिपोर्ट में कही गई है। स्प्लेंडर प्लस के सभी वेरियंट्स के दाम में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, इस बाइक में कोई मैकेनिकल या कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है।
- जानिए अब कितनी हुई कीमत
स्प्लेंडर प्लस बाइक 3 वेरियंट में आ रही है। इसके किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत अब 60,500 रुपये हो गई है, जो कि पहले 60,350 रुपये थी। वहीं, इस मोटरसाइकल के सेल्फ स्टार्ट (Self Start) वेरियंट की कीमत अब 62,800 रुपये हो गई है, जो कि पहले 62,650 रुपये थी। जबकि स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट i3S वेरियंट की कीमत अब 64,010 रुपये हो गई है, जबकि पहले इस वेरियंट का दाम 63,860 रुपये था।
- मई में भी इतने रुपये महंगी हुई थी बाइक
बाइक के सभी वेरियंट के प्राइस में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले, इस साल मई में बाइक के दाम में 750 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। Splendor Plus बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.8 bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। वहीं, 130mm रियर ब्रेक हैं।
स्प्लेंडर प्लस के अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले दिनों HF Deluxe रेंज के प्राइस भी रिवाइज किए हैं और इस सीरीज में नए वेरियंट्स जोड़े हैं। हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe बाइक अब 5 वेरियंट्स में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 48,000 रुपये है। इससे पहले, कंपनी ने Pleasure Plus और Destini 125 स्कूटर्स के दाम बढ़ाए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.