नई दिल्ली: आईपीएल 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस से दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स का पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना भी चकना चूर हो गया, क्योंकि मुंबई के हाथों उसे 5 विकेट से मात मिली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। मुंबई ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद निराश अय्यर ने कहा, "आईपीएल हमेशा आपको हैरान करता है। शायद सबसे मुश्किल लीग। मैं इस लीग में खेलकर बेहद खुश हूं। यह शानदार सफर रहा। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। फाइनल में पहुंचना आसान नहीं है। यह अच्छी उपलब्धि है, लेकिन आईपीएल जीतते तो और ज्यादा अच्छा होता, एक कदम आगे होते।"
अय्यर ने कहा कि टीम अगले सीजन मजबूती से वापसी करेगी। उन्होंने कहा, "हम मजबूती से वापसी करेंगे और ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे। अय्यर ने प्रशंसकों का शुक्रिया करते हुए कहा, "मैं प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि आप लोगों ने पूरे सीजन हमारा साथ दिया उसके लिए शुक्रिया।
अय्यर ने कोच रिकी पोंटिंग की भी तारीफ की और कहा, "मैंने कई बार कहा है कि मैंने जितने लोगों के साथ काम किया है उनमें से रिकी सर्वश्रेष्ठ हैं। वह मुझे खेलने की पूरी स्वतंत्रता देते हैं। मुझे उनके साथ रहना पसंद है। वह आत्मविश्वासी कोच हैं। वह जिस तरह से बैठकें करते हैं और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं वो लाजवाब है।
बता दें कि इस सीजन से पहले 12 सीजन और हुए हैं जिसमे से मुंबई ने चार बार तो वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो खिताब अपने नाम किए है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-एक बार खिताब जीता है।
आईपीएल के सबसे पहले संस्करण में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर खिताब जीता था। 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब जीता था।
2010 में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही थी और उसने फाइनल में मुंबई इंडियंस को मात दी थी। चेन्नई 2011 में अपना खिताब बचाने में सफल रही थी और उसने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। 2012 के आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.