नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए साल 2020 बहुत बुरा रहा। कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू कर दिया, जिसके चलते वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है। अब जैसे ही नए साल का शुभारंभ हुआ है तो ऑटो कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह से आर्थिक नुकसान की भरपाई करना है।
ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पॉपुलर कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है। प्राइस हाइक की घोषणा पहले ही हो चुकी थी और आज यानी एक जनवरी 2021 से कारों की कीमतों में आधिकारिक रूप से 7500 से लेकर 33 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।
इसी क्रम में ह्यूंदै मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम सिडैन ह्यूदैं वरना, मिड साइज एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा और ह्यूंदै वेन्यू के साथ ही ह्यूंदै सैंट्रो, ह्यूंदै i20 और ह्यूंदै Grand i10 NIOS जैसी हैचबैक और ह्यूंदै Aura जैसी सिडैन के दाम बढ़ा दिए हैं। आइए, जानते हैं किन कारों के दाम कितने बढ़े हैं और इनकी कीमतें क्या हैं?
- यह गाड़ी हुई महंगी
ह्यूंदै ने अपनी सिडान Aura के दाम 11,745 रुपये और Aura CNG के दाम 17,988 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल हंयूदै Aura की कीमत 5.86 लाख रुपये से 9.29 लाख रुपये और ह्यूंदै Aura CNG के दाम 7.35 लाख रुपये है। ह्यूंदै ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 के दाम 7,521 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल भारत में नई ह्यूंदै की कीमत 6.8 लाख रुपये से लेकर 11.34 लाख तक है।
- ह्यूंदै की ये हैचबैक इतनी महंगी
ह्यूंदै मोटर्स इंडिया ने पॉपुलर हैचबैक ह्यूंदै Santro के दाम नए साल में 9,112 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल इस कार की कीमत भारत में 4.64 लाख रुपये से लेकर 6.32 लाख तक है। ह्यूंदै ने ह्यूंदै Grand i10 NIOS के दाम 8,652 रुपये और उसके सीएनजी वेरियंट की कीमत 14,556 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस के फ्यूल वेरियंट की कीमत 5.13 लाख से लेकर 8.36 लाख रुपये और सीएनजी वेरियंट की कीमत 6.71 लाख रुपये से लेकर 7.25 लाख तक है।
- वेन्यू गाड़ी की कीमत
ह्यूंदै ने अपनी मिड रेंज सिडैन Hyundai Verna के दाम 32,880 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल भारत में ह्यूंदै वरना की कीमत 9.03 लाख रुपये से लेकर 15.19 लाख रुपये है। ह्यूंदै ने अपनी मिड साइज एसयूवी Hyundai Venue की कीमत में 25,672 रुपये का इजाफा किया है। भारत में वेन्यू की कीमत 6.76 लाख रुपये से लेकर 11.66 लाख रुपये है।
- क्रेटा की इतनी बढ़ी कीमत
ह्यूंदै इंडिया ने प्रीमियम सिडान एलांट्रा, एसयूवी Tucson और इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना इलेक्ट्रिक के दाम भी बढ़ाए हैं। हालांकि इनकी कीमतें कितनी बढ़ी हैं, इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं है। ह्यूंदै ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर मिड साइज एसयूवी सिडान एलांट्रा क्रेटा के दाम 27,335 रुपये बढ़ा दिए हैं। भारत में क्रेटा की कीमत 9.82 लाख रुपये से 17.33 लाख रुपये के बीच है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.