नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियों को कोरोना काल में भारी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने के लिए कंपनियां नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग में लगी हैं। कंपनियों का मकसद है बिक्री की रफ्तार बढ़ाकर किसी तरह से आर्थिक पहिये को पटरी पर लाया जा सके। अब ऑटो जगत की बड़ी कंपनी होंडा ने एक नई प्रीमियम मोटरसाइकिल होंडा H'Ness CB 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 से होगा। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि Honda H'Ness CB 350 को भारत में ही डिजाइन और डिवेलप किया जाएगा। यह बाइक अंतरराष्ट्रीय मॉडल CB190R पर आधारित है।
- होंडा की बाइक का परफॉर्मेंस
Honda H'Ness CB 350 में पावर के लिए 348 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
- फीचर्स
H'Ness CB 350 में सर्कुलर सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एनालॉग काउंटर और एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले के साथ टेल लाइट्स दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी हेल्थ मॉनिटर, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और डुअल-चैनल एबीएस फीचर दिए गए हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
DLX Pro वर्जन में ग्राहकों को डुअल-टोन पेंट स्कीम, डुअल हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम मिलेगा। वहीं, दोनों ही वेरिएंट्स में एलईडी लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा इनमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (जो एक तरह से ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम है) दिया गया है।
कीमत और वेरिएंट्स
होंडा H'Ness CB 350 को कंपनी ने 1.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में Honda H'Ness CB 350 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इनमें DLX और DLX Pro शामिल हैं।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.