नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियों को कोरोना संक्रमण काल में बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां एड़ी चोटी तक जोर लगा रही हैं। बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां में शुमार होंडा आए दिन नई-नई बाइक्स की लॉन्चिंग करती रहती है, जिसे बाजार में ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है।
होंडा CB650R भारत में लॉन्च हो गई है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इसकी 8.67 लाख रुपये गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत रखी है। इसकी डिजाइन की बात करें, टाईटली रैप्ड और एग्रेसिव CB650R का नियो स्पोर्ट्स कैफे स्टाइल, शॉर्ट, स्टबी टेल और शॉर्ट ओवरहैंग हेडलाइट के साथ सिग्नेचर कॉम्पैक्ट ट्रैपेजाइड प्रोपोशन इसके और भी स्टाइलिश लुक देता है।
छोटे साइड पैनेल और स्टील से बने रियर मडगार्ड इसे मिनिमलिस्टिक बनाते हैं। इसकी बिक्री होंडा के बिगबिंग पर होगी। बता दें कि बिगबिंग कंपनी का प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क है।
वहीं, कंपनी ने अपनी 2021 Honda CB650R को भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इनमें कैंडी क्रोमोसफीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक शामिल हैं। 2021 Honda CB650R में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 648.72 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है।
वहीं, 2021 होंडा CB650R के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 12,000 आरपीएम पर 86 bhp की मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 57.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
2021 होंडा CB650R का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2021 होंडा CB650R में 15.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। 2021 होंडा CB650R की लंबाई 2128 मिलीमीटर, चौड़ाई 784 मिलीमीटर और ऊंचाई 1076 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1449 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 148 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की लंबाई 635 मिलीमीटर है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.