नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने दुनियाभर में ऐसा कहर बरपाया कि लोगों की जान के साथ-साथ ऑटो जगत को भी भारी नुकसान भुगतना पड़ा है। ऑटो कंपनियां ने नुकसान की भरपाई करने को लाखों लोगों की सैलरी में कटौती की और कुछ की छुट्टी भी कर दी है। कंपनियां अब सेल बढ़ाने के लिए नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग कर रहीं हैं। होंडा मोटरसाइकल ने अब स्कूटर इंडिया ने धमाकेदार होंडा एक्टिवा एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है। होंडा एक्टिवा के इस खास एडिशन को भारत में 66,816 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। होंडा ने एक्टिवा के स्टैंडर्ड और डीलक्स दोनों वेरियंट का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। होंडा एक्टिवा एनिवर्सरी एडिशन के डीलक्स वेरियंट को भारत में 68,316 रुपये (एक्स शोरूम गुरुग्राम) में लॉन्च किया गया है।
- होंडा एक्टिवा का सुहाना सफर
होंडा एक्टिवा एनिवर्सरी एडिशन की बिक्री देशभर में लॉन्च के साथ ही शुरू हो चुकी है। हालांकि, एक्टिवा के इस खास एडिशन को रेगुलर एक्टिवा से 1500 रुपये ज्यादा कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। होंडा की यह स्कूटी पहली बार साल 2001 में लॉन्च हुई थी और तब से यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है। बीते करीब 20 साल में होंडा एक्टिवा सिक्स्थ जनरेशन मार्केट में आ गई है। मंथली सेल के मामले में इस स्कूटी ने हीरो स्प्लेंडर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब भी यह स्कूटी हीरो स्प्लेंडर बाइक के बाद सबसे ज्यादा बिकती है। अब तक भारत में 22 लाख से ज्यादा स्कूटी बिक चुकी है।
- स्कूटर में क्या खास खूबियां
होंडा एक्टिवा 20th एनिवर्सरी लुक के मामले में रेगुलर एक्टिवा से ज्यादा आकर्षक है। इसे सिंगल Matte Mature Brown कलर में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटी के साइड में गोल्ड कलर का एक्टिवा बैज है, वहीं फ्रंट पर वाइट और येलो कलर के स्ट्राइप्स बेहद आकर्षक लगते हैं। एक्टिवा के इस खास एडिशन में ब्लैक स्टील व्हील्स और ब्लैक क्रैंककेस कवर लगा है।
होंडा एक्टिवा के इंजन और फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा 6G में BS6 कंप्लायंट 109.5cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस धांसू स्कूटी में LED हेडलाइट, 12 इंच की फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन समेत अन्य फीचर्स हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.