नई दिल्लीः कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Company) को खासा नुकसान भुगतना पड़ा हैं, जिसे पूरा करने के लिए कंपनियां लगातार वाहनों की लॉन्चिंग कर रही हैं। हाल में अब होंडा कार्स इंडिया अपनी प्रीमियम हैचबैक Jazz का अपडेटेड मॉडल ला रही है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने नई होंडा जैज की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अपडेटेड Jazz को होंडा की डीलरशिप से 21 हजार रुपये में, जबकि ऑनलाइन 5 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई Honda Jazz (Honda Jazz BS6) ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी है। अपडेटेड होंडा जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। कंपनी ने इस कार में डीजल इंजन बंद कर दिया है। नई जैज में 1.2-लीटर i-VTec पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन होंगे।
- कब होगी लॉन्च?
अपडेटेड होंडा जैज इसी महीने लॉन्च होने वाली है। इसकी कीमत बीएस4 पेट्रोल मॉडल से कुछ ज्यादा रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रॉज जैसी कारों से होगी।
- नए फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो होंडा की इस प्रीमियम कार में क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट एंट्री और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे नए फीचर मिलेंगे। अपडेटेड जैज के सीवीटी वेरियंट्स में स्टीयरिंग-वील माउंटेड ड्यूल-मोड 'पैडल शिफ्ट' फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की यह इकलौती कार है।
- फ्रेश लुक
होंडा ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक की स्टाइलिंग अपग्रेड की है। इसमें क्रोम ऐक्सेंट्स के साथ नई ब्लैक ग्रिल, DRL के साथ एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लैम्प्स और नए फ्रंट व रियर बंपर दिए गए हैं, जो कार को फ्रेश लुक देते हैं। नई होंडा जैज में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.