नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते ऑटोमोबाइल जगत को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से कंपनियों ने कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया। ऑटोमोबाइल कंपनियां नुकसान की भरपाई कर आर्थिक पहिये को पटरी पर लाने के लिए नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग पर काम रही हैं। कंपनियों का मकसद है किसी तरह से नुकसान की भरपाई हो जाए। होंडा, इंडियन मार्केट में अपनी नई दमदार मोटरसाइकल लाने जा रही है। होंडा ने यह दमदार बाइक 27 अगस्त 2020 को लाने की घोषणा की है। हालांकि, कंपनी ने अभी अपनी इस बाइक का नाम और दूसरे डीटेल्स का खुलासा नहीं किया है। होंडा की यह नई मोटरसाइकल 200cc की हो सकती है। होंडा की 200cc वाली बाइक का नाम Honda CB Hornet 200R हो सकता है।
- CBF190 पर बेस्ड हो सकती है मोटरसाइकल
होंडा ने भारत में पहले ही CBF190 बाइक को पेटेंट कर लिया है। नई मोटरसाइकल CBF190 पर बेस्ड हो सकती है। नई बाइक के चारों तरफ शॉर्प क्रीसिज हो सकते हैं, जिन्हें CBF190 से लिया जा सकता है। नई मोटरसाइकल में LED हेडलैंप्स, बड़ा फ्यूल टैंक, क्लिप-ऑन हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और LED टेल-लैंप हो सकता है। CBF190 बाइक 184cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन से पावर्ड है, जो कि 16.86PS का पावर और 16.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Hornet 160R की सक्सेसर हो सकती है नई बाइक
होंडा को अभी CB Hornet 160R बाइक का बीएस-6 वर्जन लॉन्च करना है। नई 200 cc मोटरसाइकल Hornet 160R बाइक के सक्सेसर के तौर पर आ सकती है। होंडा ने पहले ही अपनी बाइक X-Blade का BS6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। BS4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 वेरियंट करीब 17,000 रुपये महंगा है। 200cc की नई मोटरसाइकल के दम पर होंडा तेजी से बढ़ते 200cc प्लस सेगमेंट में कुछ हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है।
- बाइक की इतनी हो सकती है कीमत
होंडा की 200cc वाली नई पावरफुल बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपये के करीब हो सकती है। इंडियन मार्केट में होंडा की इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V और Bajaj Pulsar NS 200 जैसी मोटरसाइकल से होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.